सीएए-एनआरसी पर विपक्ष आज संसद में सरकार को घेरेगी, इन पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

नई दिल्ली. विपक्षी दलों ने सोमवार को संसद में सीएए और एनआरसी को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है। कांग्रेस, तृणमूल, वाम दल, राजद और अन्य विपक्षी दलाें ने राज्यसभा में इन मुद्दाें पर तत्काल चर्चा की मांग काे लेकर पहले से ही स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उधर, लाेकसभा में कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलाें ने भी स्थगन नोटिस देने की तैयारी की है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दल दोनों सदनों में इन मुद्दों पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं।

विपक्ष ने संसद द्वारा पारित नागरिकता कानून को असंवैधानिक करार दिया है और इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर इसी महीने सुनवाई होने वाली है। विपक्षी पार्टियों ने उन मुख्यमंत्रियों से एनपीआर लागू नहीं करने का आग्रह किया है, जो नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं।

बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू

संसद का बजट सत्र दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ 31 जनवरी से शुरू हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया। सोमवार से दोनों सदन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली में सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। -फाइल फोटो


source /national/news/opposition-corner-govt-on-caa-nrc-in-parliament-today-126662425.html

0 Comments