दिल्ली में मेलानिया सरकारी स्कूल जाएंगी, हैप्पीनेस क्लास में बच्चों से मिलेंगी

नई दिल्ली.अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प मंगलवार को दिल्ली के एक स्कूल में हैप्पीनेस क्लास में बच्चों से मिलेंगी। हालांकि, इस कार्यक्रम को लेकर विवाद भी हो गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है। इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है।

रविवार को अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी पर कोई आपत्ति नहीं है। हम उनकी इस समझ के लिए सराहना करते हैं कि यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। इसका मकसद शिक्षा, स्कूल और छात्रों के बारे में सोचना है।”

ट्रम्प नेअहदाबाद-आगरा में 5 घंटे बिताए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने परिवार के साथ सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे। अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति साबरमती गए, रोड शो किया और नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दोपहर को ट्रम्प और मेलानिया आगरा रवाना हुए और वहां जाकर ताजमहल देखा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
आगरा में डोनाल्ड ट्रम्प और पत्नी मेलानिया।


source /national/news/trump-in-india-melania-trump-at-delhi-school-latest-news-and-updates-today-126838461.html

0 Comments