ट्रम्प के सम्मान में आज राष्ट्रपति भवन में होगा रात्रिभोज, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जाने से इनकार

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रात्रिभोज देंगे। इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रात्रिभोज में जाने से इनकार कर दिया है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पहले मनमोहन ने रात्रिभोज का आमंत्रण स्वीकार कर लिया था, लेकिन सोमवार को उन्होंने समारोह में न जा पाने की असमर्थता जताई।

सोनिया गांधी को आमंत्रित न करने से हैं नाराज
कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित न किए जाने से नाराज हैं। अधीर रंजनने कहा था, ‘‘पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित नहीं किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीलगातार विपक्षी नेताओं को इस तरह की कार्यक्रमों में नजरअंदाज कर रहे हैं। अमेरिका में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान वहां के दोनों मुख्य विपक्षी दलों के नेताओं को रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया था।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह। -फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/national/news/former-prime-minister-manmohan-singh-refuses-to-go-to-rashtrapati-bhavan-in-honor-of-trump-126838989.html

0 Comments