कांग्रेस का घोषणापत्र जारी: इंदिरा कैंटीन खोलने और झुग्गी हटाने का ऐलान

दिल्ली. कांग्रेस नेदिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को पार्टीका घोषणापत्र जारी कर दिया। इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के अलावा वरिष्ठनेता आनंद शर्मा और अजय माकन भी मौजूद थे। घोषणापत्र में लोकपाल एवं भागीदारी, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, दलित और आदिवासी, शिक्षा, बिजली और पानी आपूर्ति, रोजगार समेत समेत 20 बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। पार्टी ने दिल्ली में किफायती कीमत पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन खोलने और दिल्ली को झुग्गी मुक्त बनाने जैसे वादे किए हैं।

इसके अलावा पार्टी ने दिल्ली में लाड़ली योजना कोफिर से पूरी तरह लागू करने और सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में छात्राओं की शिक्षा नर्सरी से पीएचडी तक मुफ्त किए जाने की घोषणा की है।

महिलाओं के लिए घोषणाएं
पार्टी ने कहा- वर्ष में एक बार सभी महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा होगी। आवाज उठाओ कार्यक्रम की शुरुआत होगी,जिसमें महिलाओं से संबंधित समस्याओं का निपटारा जल्दी से किया जाएगा।जेंडर रिसोर्स सेंटर और 181 हेल्पलाइन फिर से शुरू होगी। दिल्ली में 100 सेंटर खोले जाएंगे। इनमें केवल महिला कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा।

शिक्षा: झुग्गियों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले सभी छात्रों कोशिक्षा पर सब्सिडी उपलब्ध कराईजाएगी। आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों के छात्रों के लिए कम शुल्क पर कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।आएं और खेलें योजना के तहत 1 रु. के मामूली शुल्क पर बच्चों के लिए स्कूल के खेल का मैदान उपलब्ध कराया जाएगा।सभी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। होमी भाभा रिसर्च फंड बनाया जाएगा जिसमें पांच साल में 1000 करोड़ रु. आवंटित होंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
छात्राओं के लिए नर्सरी से पीएचडी तक की शिक्षा मुफ्त करने का वादा।


source /national/news/congress-releases-manifesto-of-assembly-elections-declaration-of-opening-of-indira-canteen-and-removal-of-slum-126656362.html

0 Comments