सुप्रीम कोर्ट के 6 जज एच1एन1 वायरस से संक्रमित, यहां काम करने वालों का टीकाकरण किया जा सकता है

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के छह जज एच1एन1 वायरस (स्वाइन फ्लू)से संक्रमित हो गए हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने ये जानकारी दी। उन्होंने मंगलवार को कोर्ट में घोषणा की कि सभी जजों ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे के साथ इसके उपचार के लिए बैठक की।


उन्होंने बतायाकि सुप्रीम कोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों समेत सभी लोगों को टीकाकरण लगाया जा सकता है। यहां कोर्ट नंबर-2 में जस्टिस संजीव खन्ना मास्क लगाकर सुनवाई कर रहे हैं।

पिछले महीने पंजाब में स्वाइन फ्लू का मरीज मिला था

पिछले महीने पंजाब केपंचकूला के मरीज में स्वाइन फ्लू का वायरसपाया गया था। जबकि 5 मरीज संदिग्ध थे। एच1एन1 वायरस का पॉजिटिव केस सामने आने पर मरीज का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार,मरीज शुरुआत में क्रिटिकल कंडीशन में था, लेकिन अब खतरे से बाहर है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
CJI SA Bobde Latest News and Updates: Justice DY Chandrachud On Sharad Arvind Bobde Over H1N1 Virus


source /national/news/cji-sa-bobde-latest-news-and-updates-justice-dy-chandrachud-on-sharad-arvind-bobde-over-h1n1-virus-126840185.html

0 Comments