कांग्रेस नेताओं ने संसद में सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया, तीन सांसद मास्क पहनकर सदन में पहुंचे
नई दिल्ली. दुनिया के 77 देशों में फैल चुके कोरोनावायरस ने अब भारत की चिंता बढ़ा दी है। दुकान, अस्पताल, होटल और एयरपोर्ट से लेकर संसद तक लोग वायरस से बचने के लिए अपने स्तर पर उपाय कर रहे हैं। संसद परिसर में गुरुवार को कांग्रेस नेता हाथ मिलाने से पहले सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते दिखे। गुलाम नबी आजाद ने जयराम रमेश और विवेक तन्खा को सैनिटाइजर देकर हाथ साफ करने को कहा।
तीनों नेताओं के बीच इस दौरान कोरोनावायरस को लेकर चर्चा हुई। जयराम नरेश ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र किया और बताया कि नेतन्याहू ने हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करने पर जोर दिया है। दरअसल, नेतन्याहू ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वे अभिवादन करने के लिए हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें। नमस्ते भारत में एक दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन का परंपरागत तरीका है। उन्होंने कहा कि जैसे मैं हाथ मिलाने से बच रहा हूं, आप भी वैसा ही करें। आप नमस्ते करने के भारतीय तरीके को लागू करने की कोशिश कर सकते हैं या ‘शालोम’ की तरह कोई अन्य शब्द कह सकते हैं। या कोई अन्य तरीका खोजे, लेकिन किसी भी तरह हाथ न मिलाएं।
नवनीतलगातार दूसरे दिन मास्क लगाकर संसद पहुंचीं
अमरवती से सांसद नवनीत कौर राणा लगातार दूसरे दिन मास्क लगाकर संसद पहुंचीं और सदन में अपनी बात रखी। इसके अलावा, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता औरलद्दाख से जामयांग सेरिंग नामग्याल भी मास्क पहने नजर आए। उन्होंने राज्यसभा सभापति को लिखित में संसद में थर्मल स्कैनर की सुविधा शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संसद परिसर में कई लोग आते हैं। ऐसे में इस तरह के उपाय किए जाना चाहिए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/coronavirus-outbreak-latest-photos-in-india-and-world-126913636.html
0 Comments