आज 2 और जान गईं: अहमदाबाद में डायबिटीज के 45 साल के मरीज ने दम तोड़ा, कश्मीर में भी एक व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार को दो और मौतें हो गईं। अहमदाबाद में 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। यह पहले से डायबिटीज से पीड़ित था। इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 पर पहुंच गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

मुंबई में शनिवार को संक्रमण से छठवीं मौत की पुष्टि हुई। यहां 85 वर्षीय सर्जन की शुक्रवार को मौत हो गई थी और शनिवार को उनकी रिपोर्ट आई, जिसमें पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव थे। जिस अस्पताल में यह सर्जन काम करते थे, उसे बीएमसी ने सील कर दिया है। देश में सबसे ज्यादा 6 मौतें मुंबई में ही हुई हैं।

10 हजार नए वेंटिलेटर खरीदने का फैसला
गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों में 7 संक्रमितों की जान गई थी। इनमें से दो सिर्फ राजस्थान के भीलवाड़ा में थीं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया- ‘‘वेंटिलेटर की कमी दूर करने के लिए 10 हजार नए वेंटिलेटर खरीदने का फैसला लिया गया है। साथ ही सरकारी उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से 30 हजार वेंटिलेटर तैयार करने को कहा गया है।’’

कर्नाटक में अब तक 3 मौतें हुईं
उधर, कर्नाटक में 27 मार्च को तीसरी मौत हुई। इससे पहले यहां 11 और 26 मार्च को कोरोना से मौत हुई थी। शुक्रवार को जिस बुजुर्ग ने जान गंवाई वह 5 मार्च को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एस6 कोच में परिवार के 13 सदस्यों के साथ दिल्ली गया था। यहां वह जामा मस्जिद भी गया था। इसके बाद 11 मार्च को बुजुर्ग कोंगु एक्सप्रेस के एस9 कोच में बैठकर तुमकुर लौटा था। 18 मार्च को कफ और बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 24 मार्च को बुजुर्ग जिला अस्पताल से छुट्टी लेकर प्राइवेट इलाज कराने लगा। लेकिन बाद में फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतक के 24 करीबी ट्रेस किए
कर्नाटक के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बुजुर्ग के 24 सबसे करीबी लोगों को ट्रेस किया जा चुका है। जिसमें से 13 लोगों को आइसोलेट किया गया है। इन 13 के अलावा तीन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और 8 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, इन 11 लोगों को घर पर क्वारैंटाइन किया गया है।

देश में अब तक 28मौत, इनमें से 23की उम्र 50 के पार

तारीख

क्रमांक

राज्य

उम्र
11 मार्च पहली मौत

कर्नाटक

76 साल
13मार्च दूसरी मौत

दिल्ली

68साल (महिला)

17मार्च तीसरी मौत

महाराष्ट्र

63साल(महिला)

18मार्च चौथी मौत

पंजाब

70साल
21मार्च 5वीं मौत महाराष्ट्र 63साल
21मार्च 6वीं मौत

बिहार

38साल
22मार्च 7वीं मौत गुजरात

67साल

23मार्च 8वीं मौत बंगाल 57साल
23मार्च 9वीं मौत हिमाचल 68साल
24मार्च 10वीं मौत महाराष्ट्र 65साल
25मार्च 11वीं मौत तमिलनाडु 54साल
25मार्च 12वीं मौत मध्यप्रदेश 65साल(महिला)
25मार्च 13वीं मौत गुजरात

85साल(महिला)

26मार्च 14वीं मौत कश्मीर

65साल

26मार्च 15वीं मौत महाराष्ट्र

65साल

26मार्च 16वीं मौत कर्नाटक 75साल(महिला)
26मार्च 17वीं मौत राजस्थान 73साल
26मार्च

18वीं मौत

गुजरात 70साल
26मार्च

19वीं मौत

राजस्थान 60साल
26मार्च 20वीं मौत मध्यप्रदेश 65साल
27मार्च 21वीं मौत कर्नाटक 65साल
27मार्च

22वीं मौत

महाराष्ट्र 65साल(महिला)
28मार्च 23वीं मौत केरल 69 साल
28 मार्च 24वीं मौत

गुजरात

46 साल
28 मार्च 25वीं मौत

महाराष्ट्र

85 साल
28 मार्च 26वीं मौत

तेलंगाना

75 साल
29 मार्च 27वीं मौत जम्मू-कश्मीर 62 साल
29 मार्च 28वीं मौत गुजरात 45 साल


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Today 2 more lives: 45-year-old diabetes patient succumbed in Ahmedabad, one person died in Kashmir too


source /national/news/today-2-more-lives-45-year-old-diabetes-patient-succumbed-in-ahmedabad-one-person-died-in-kashmir-too-127070421.html

0 Comments