क्रिकेट क्लब लंकाशायर के चेयरमैन की मौत; हंगरी की तैराक बोग्लार्का और ब्राजील के स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संक्रमित
पाकिस्तान के स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान के बाद कोरोनावायरस (कोविड 19) के कारण खेल जगत में दूसरी मौत हुई है। यह दोनों घटनाएं इंग्लैंड में ही हुईं। इस बार लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस की मौत हो गई। वे 71 साल के थे। हांलाकि लंकाशायर ने बयान में उनके निधन का कारण नहीं दिया है, लेकिन क्लब के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी मौत कोरोनावायरस के कारण ही हुई है। हंगरी की तैराक बोग्लार्का कपास और ब्राजील में क्रूजीरो स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष जोस दलाई रोचा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
लंकाशायर के मुख्यकारी अधिकारी अधिकारी डेनियल गिडने ने कहा- दोस्त डेविड हॉजकिस को खोकर पूरी तरह से टूट चुका हूं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉजकिस करीब 22 साल तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अपने सेवाएं दे चुके थे। वे 1998 में लंकाशायर से जुड़े थे और अप्रैल 2017 से चेयरमैन पद पर कार्यरत थे। वे इससे पहले कोषाध्यक्ष और उप-चेयरमैन भी रहे थे।
दुनियाभर में 42 हजार से ज्यादा मौत
दुनियाभर में कोरोनावायरस से 8 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक 42 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में एक दिन में 770 लोगों की जान गई है। यहां अब तक तीन हजार 889 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के पार हो गई है। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है।
2016 रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता हंगरी की बोग्लार्का कपास ने खुद ही कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। संक्रमण के बाद हाल ही में उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। क्वारैंटाइन के कुछ दिन बाद मंगलवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुधवार सुबह तक हंगरी में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 492 पहुंच गई है। इसमें 16 की मौत हो गई।
क्रूजीरो क्लब के सीईओ और एक सदस्य भी संक्रमित
क्रूजीरो स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष जोस दलाई रोचा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘नमस्कार मेरे दोस्तों, मैं आपको बता रहा हूं कि मैंने अपना टेस्ट कराया है, जो पॉजिटिन आया। इसके बावजूद मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।’’ इससे पहले क्लब के सीईओ सेंड्रो गोंजालेज और सदस्य एलेक्जेंडर फारिया की कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
4 बार ब्रिटिश ओपन विजेता रहे आजम की मौत
इससे पहले 28 मार्च को आजम खान का 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। आजम ने 1959 से 1962 के बीच लगातार 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था। आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में गिना जाता था। उन्होंने 1962 में चोट और अपने 14 साल के बेटे की मौत के कारण खेलना छोड़ दिया था। पेशावर के गांव नवाकिले में जन्मे आजम 1956 में यूके में बस गए थे। आजम ने उन्होंने 1962 में पहली बार सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नामेंट यूएस ओपन भी जीता था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/sports/news/coronavirus-death-in-sports-person-lancashire-ceo-hungarian-swimmer-boglarka-kapas-brazilian-sports-club-news-updates-127088275.html
0 Comments