शिकागो में एक साल से कम उम्र के बच्चे की जान गई, 24 घंटे पहले संक्रमित हुआ था

वॉशिंगटन. कोरोनावायरस महामारी की वजह से अमेरिकामें पहली बार कोई नवजात की मौत का मामला सामने आया है। शनिवार को अमेरिका केशिकागो में इस महामारी से संक्रमित नवजात बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चाइलिनॉय राज्य का रहने वाला था। उसकीवास्तविक उम्र का खुलासा नहीं किया गया है।स्वास्थ्य विभाग का दावाहै कि दुनिया में इस तरह का यहपहला मामला है। इससे पहले शिकागो में एक साल से कम उम्र के बच्चे की जान गई थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गवर्नर जेबी प्रित्जकर ने कहा, 'नवजात को 24 घंटे पहले कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ था। उसकी मौत की खबर ने मुझे हिलाकर रख दिया। उसके मौत की पूरी जांच की जा रही है।' उन्होंने बताया, 'मैं जानता हूं, एक नवजात की मौत की खबर कितनी दुखदायी हो सकती है। यह पूरे परिवार के बेहद दुखभरा समय है, जो पूरे साल भर से बच्चे के आने की खुशियां संजो रहा था।'

इलिनॉय में अब तक 13 मौतें हुई हैं, इनमें नवजात भी शामिल है।

वायरसयुवाओं मेंदुर्लभ ही गंभीर रूप लेता है
यूएस के हेल्थ डायरेक्टर नेगोजी एजिक ने भी माना कि ऐसा मामला पहली बार देखा गया। उन्होंने कहा, 'वैश्विक महामारी का रूप ले रहे कोरोनावायरस से अब तक किसी नवजात की मौत का मामला सामने नहीं आया था।' हालांकि, फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सॉलोमन ने पिछले हफ्ते बताया था कि पेरिस के इले-द-फ्रांस इलाके में एक 16 साल की लड़की की मृत्यु कोरोनावायरस से हुई है। उन्होंने बताया था कि युवाओं में कोरोनावायरस के मामले दुर्लभ हैं, लेकिन जिनमें भी देखे गए हैं वे गंभीर रूप लेते हैं।

बूढ़े लोगों को ज्यादा प्रभावित करता वायरस
एक शोध के मुताबिक, चीन में तीन महीनों में कोरोनावायरस बीमारी से 2100 बच्चे संक्रमित हुए थे, लेकिन मौत सिर्फ एक बच्चे की हुई। इसकी उम्र 14 साल थी। अध्ययन ने पाया कि संक्रमित 6% बच्चे ही गंभीर रूप से बीमार हुए।कई अध्ययनों में पाया गया है कि कोरोनावायरस बुजुर्गों, शारीरिक रूप से कमजोर और दूसरी बीमारियों से ग्रसित रोगियों को ज्यादा प्रभावित करता है, क्योंकि ऐसे लोगों की रोग प्रतिरोधी क्षमता कम होती है और उन्हें इस वायरस से निपटने का मौका नहीं मिलता।

अमेरिका में न्यूयॉर्क बना एपिसेंटर
अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक लाख 23 हजार से ज्यादा हो गई है। 2,221 लोगों की मौत हुई है। देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले न्यूयॉर्क से सामने आए हैं। यहां 53 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि 782 लोगों की मौत हुई है।इलिनॉय में अब तक 13 मौतें हुई हैं, इनमें नवजात भी शामिल है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मौत कोरोनावायरस से ही हुई है, इस दावे की जांच की जा रही है। फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/international/news/newborn-death-from-infection-for-the-first-time-a-child-under-the-age-of-one-year-was-killed-in-chicago-127069575.html

0 Comments