मोदी से मिलने के बाद मार्क जकरबर्ग ने अपना फेसबुक प्रोफाइल बदल दिया था, डिजिटल इंडिया का समर्थन किया था

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। सोमवार देर शाम 8 बजकर 56 मिनट पर ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘‘सोच रहा हूं कि इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब से हट जाऊं। इस बारे में आपको बताऊंगा।’’ मोदी के ट्विटर पर 53 मिलियन, फेसबुक पर 44 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 35 मिलियन और यू-ट्यूब पर 4.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं।

मोदी के पास सोशल मीडिया पर बराक ओबामा के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ये फॉलोअर्स सिर्फ भारत से नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। विदेशों में उनकी लोकप्रियता ही है कि खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने उन्हें कंपनी के हेडक्वॉर्टर्स में बुलाया था। मोदी सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम 'डिजिटल इंडिया' के समर्थन में अपनी प्रोफाइल पिक्चर तक बदल डाली थी। बात सितंबर, 2015 की है, जब जकरबर्ग ने प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया था। वह कैलिफॉर्निया स्थित फेसबुक हेडक्वॉर्टर्स में टाउन हॉल मीटिंग के लिए गए थे। मोदी से मुलाकात के ठीक कुछ देर पहले जकरबर्ग ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी थी। इसके बाद मोदी ने और भारत में उनके कई प्रशंसकों ने अपनी फोटो बदल दी थी।

जकरबर्ग ने प्रोफाइल पर तिरंगा लगाया था
जकरबर्ग ने फेसबुक पर तब लिखा था, 'मैंने डिजिटल इंडिया के समर्थन में अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली है, यह भारत सरकार की ग्रामीण समुदाय से इंटरनेट को जोड़ने और उन्हें ज्यादा से ज्यादा सेवाएं ऑनलाइन पहुंचाने की कोशिश है। मैं मोदी से आज फेसबुक में मिलने का इंतजार कर रहा हूं।' प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर तिरंगा नजर आ रहा था। टाउन हॉल मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया को लेकर अपने प्रेम को जाहिर किया था। उन्होंने कहा था, 'मुझे बहुत पढ़ने लिखने का अवसर नहीं मिला। मेरी दुनिया कुछ शब्दों के इर्द-गिर्द घूमती रही, लेकिन सोशल मीडिया ने उस गैप को भर दिया।' मोदी के उस इवेंट के दौरान फेसबुक को 40 हजार से अधिक सवाल मिले थे जिनमें से कुछ जकरबर्ग ने उनके सामने रखे। इनमें भारत में इंटरनेट का विस्तार, बेरोजगारी और मोदी के मानवाधिकार रिकॉर्ड के सवाल भी शामिल थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
When Facebook chief Mark Zuckerberg changed his profile picture for PM Modi


source /national/news/when-facebook-chief-mark-zuckerberg-changed-his-profile-picture-for-pm-modi-126895212.html

0 Comments