तीसरी बार सीएम बनने के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे केजरीवाल, दिल्ली हिंसा पर हो सकती है बातचीत
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पिछले महीने दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने और सीएम बनने के बाद केजरीवाल की यह प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात होगी। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में 62 सीटें जीती थीं। न्यूज एजेंसीके मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच पिछले हफ्ते हुई हिंसा पर भी बातचीत हो सकती है।
प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री की मुलाकात संसद भवन में होगी।
शाह से मुलाकात कर चुके हैं केजरीवाल
दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 47 हो चुकी है। करीब 200 लोग घायल हैं। इनका दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मोदी-केजरीवाल मुलाकात में इस मुद्दे पर चर्चा की संभावना है। दिल्ली चुनाव नतीजे के बाद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा था, “माननीय गृहमंत्री से काफी अच्छी मुलाकात हुई। दिल्ली के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर हमने चर्चा की। हम दोनों ने तय किया है कि राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए हम मिलकर काम करेंगे।”
भाजपा को शिकस्त
दिल्ली चुनाव में आप ने कुल 70 में से 62 सीटें जीतीं। 8 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को जीत हासिल हुई। कांग्रेस का लगातार दूसरी बार खाता भी नहीं खुल सका था। शाह से केजरीवाल की मुलाकात गृहमंत्री के सरकारी आवास कृष्ण मेनन मार्ग पर हुई। खास बात ये है कि दिल्ली चुनाव में अमित शाह ने ही भाजपा की कमान संभाली थी। केजरीवाल ने भाजपा के कई नेताओं पर भड़काऊ भाषण का आरोप लगाया था। शाह ने कहा था कि भले ही उनकी पार्टी चुनाव हार गई हो लेकिन उसे वोट प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/prime-minister-narendra-modi-may-held-meeting-with-arvind-kejriwal-today-in-delhi-126895209.html
0 Comments