यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप समेत 35 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, सभी कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे

लखनऊ.उत्तर प्रदेश के चिकित्सा औरस्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है। वे बॉलीवुड सिंगरकनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे।उनके पूरे परिवार के शनिवार को सैंपल लिए गए हैं। सिंह ने खुद कोफिलहाल घर में ही अलग-थलग कर लिया है। कनिका कपूर में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मिलने के बाद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 लोगों के सैंपललिए गए थे, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इसमें 28 कनिकाके कॉन्टैक्टके लोग थे, 17 अन्य जगहों के सैंपलशामिल थे।

कनिका की पार्टी में जय प्रताप परिवार के साथ शामिल हुए थे। इसके बाद वेसरकार के कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए, जिसमें मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान लगातार कोरोनावायरस संक्रमण को नियंत्रण के लिए प्रोटोकॉल के बारे में भी बताया जा रहा था।

14 मार्च को डालीबाग में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह 14 मार्च को परिवार सहित डालीबाग कॉलोनी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस पार्टी में कई वीवीआईपी भी शामिल थे। उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी थे।

कनिका की मौजूदगी वाले समारोह से लौटने के बाद वह मुख्यमंत्री आवास पर रविवार (15 मार्च) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगमें शामिल हुए थे। स्वास्थ्य मंत्री ने 16 मार्च को स्वास्थ्य भवन में संक्रामक रोग निदेशालय के कंट्रोल रूम का मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण भी किया था। वह इस दौरान अधिकारियों और मीडियाकर्मियों से घिरे रहे। इसके बाद वह 17 मार्च को लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। इसी दिन राजकीय नर्सेस संघ के एक पदाधिकारी ने भी उनसे शाम को मुलाकात की थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यूपी के मंत्री जय प्रताप सिंह और कनिका कपूर।


source /uttar-pradesh/lucknow/news/yogi-adityanath-up-minister-jai-pratap-singh-coronavirus-test-report-negative-who-attended-kanika-kapoor-party-127023921.html

0 Comments