आंख, मुंह, नाक पर गंदे हाथ न लगाएं, एम्स की डॉ. ने बताए कोरोना वायरस से बचने के तरीके
हेल्थ डेस्क. 80 देशों तक फैल चुके कोरोना वायरस ने दुनियाभर में 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) 95 हजार 488 से ज्यादा लोगों में वायरस की पुष्टि कर चुका है। वर्ल्डमीटर डॉटइन्फो के मुताबिक, 56 हजार 975 लोग ठीक हो चुके हैं। इस वायरस को लेकर आम लोगों के बीच कई भ्रम भी फैल रहे हैं। कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इन्हीं सवालों के जवाब के लिए हमने हमने आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भोपाल की डॉ. नीलकमल कपूर (एचओडी, पैथोलॉजी) से बातचीत की। देखिए इंटरव्यू।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/do-not-put-dirty-hands-on-eyes-mouth-nose-aiims-dr-told-ways-to-avoid-corona-virus-126913914.html
0 Comments