जेल में बंद कैदियों को फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर दिया जाए, देशभर में बढ़ाई जाए कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितमरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।इस बीच जेलों में बंद कैदियों की सुरक्षा कीमांग भी उठने लगी है।शनिवार को इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता विकास पडोरा ने पीआईएल याचिका दायर की। इसमें केंद्र सरकार को कैदियों को संक्रमण से बचाने के लिएजरूरी कदम उठाने के लिए आदेश देने की मांग की गईहै। विकास ने कहा कि, जेल में बंद कैदियों को भी फेस मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। देशभर की जेलों में क्वारैंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड भी शुरू किए जाने चाहिए।बीमार और बुजुर्ग कैदियों को चिकित्सीय मदद दिलाने के लिए भी कोर्ट से गुहार लगाई गई है। मामले की सुनवाई मंगलवार 24 मार्च को होगी।
नए कैदियों को जांच के बाद ही जेल में डाला जाए
अधिवक्ता विकास ने नए कैदियों को स्क्रीनिंग के बाद ही जेल में डालने की मांग की है। कहा कि, नए कैदियों से ही पुराने कैदियों में यह वायरस फैल सकता है। इस लिए सुरक्षा के मद्देनजर यह जरूरी है कि नए कैदी का मेडिकल परीक्षण और कोरोना जांच किया जाए। विकास के मुताबिक देशभर की जेलों में कैदियों की संख्या काफी ज्यादा है। 12100 कैदी अकेले तिहाड़ जेल में हैं। इसके अलावा लगभग देश के हर जेल में 5000 से ज्यादा कैदियों को बंद किया गया है। इन सबकी सुरक्षा काफी जरूरी है। टॉयलेट और बैरक की गंदगी का भी याचिका में जिक्र किया गया है। कहा गया है कि इसके चलते संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना है इसलिए जेल प्रशासन को तत्काल प्रभाव से इसके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
टेस्टिंग लैब बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट मेंयाचिका
सुप्रीम कोर्ट में पत्रकार विपुल टंडन ने याचिका दायर की है। विपुल ने कोर्ट से देशभर में कोरोना टेस्टिंग लैब बढ़ाने के लिए सरकार को आदेश देने की मांग की है। याचिका में विपुल ने कहा कि, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्यातेजी से बढ़ रहीहै। इससे निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग लैब की आवश्यकता है। ताकि सही समय पर संदिग्ध लोगों की कोरोनाजांच हो सके और उनका इलाज शुरू किया जा सके।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/face-masks-hand-sanitizers-should-be-given-to-the-prisoners-in-jail-increase-the-number-of-corona-testing-lab-across-the-country-127024101.html
0 Comments