ओवैसी की पार्टी के विधायक ने कहा- हम शांति बनाए रखना जानते हैं, तो भंग कैसे करना है ये भी जानते हैं

मालेगांव. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने रविवार को मालेगांव में एक जनसभा में विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा, 'अगर हम शांति बनाए रखना जानते हैं, तो यह भी जानते हैं कि शांति भंग कैसे की जाती है। हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।' हालांकि, बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई दी, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है।

लोगों को गोलियां लगी लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई: इस्माइल

मालेगांव में पिछले दिनों एक फायरिंग की घटना हुई थी। जनसभा में इसी मुद्दे पर बोलते हुए विधायक ने पुलिस पर सवाल खड़े किए। उन्होंनेकहा, 'गोलियां चलीं, लोगों को गोलियां लगीं लेकिन एक भी एफआईआर नहीं लिखी गई। पुलिस प्रशासन शहर के लोगों को बेवकूफ समझता है।' उन्होंने आगेकहा, 'शहर की आवाम खामोश नहीं बैठेगी। अगर शहर पर बुरा वक्त आता है तो हम जाकर लोगों का सामना करते हैं। लोगों को समझाते हैं। लेकिन बात हम पर आएगी तो डिपार्टमेंट (पुलिस)इस बात को नोट कर ले कि अगर हम अमन रखना जानते हैं तो अमन कैसे जाएगा ये भी हम जानते हैं।ये हमारी शराफत है कि हम आज तक खामोश हैं।'

इस दौरानविधायक ने 2009 के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि हारने के बाद लोगों के कारखानों में आग लगाई गई। हारने के बाद लोगों के कारखानों में घुसकर ब्लेड चलाई गई, लोगों को मारा पीटा गया। 2019 में हारने के बाद अब क्या कुछ हो रहा है आपके सामने है?

विवाद बढ़ा तोविधायक ने दी सफाई
विवाद बढ़ने पर इस्माइल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह बयान महाराष्ट्र या भारत के लिए नहीं बल्कि शहर के संदर्भ में दिया था। उन्होंने कहा- फायरिंग जो हमारे लोगों (एआईएमआईएम के रिजवान खान के घर पर) के करीब हुई उस पर मैंने यह बात कही थी। इस संदर्भ में मैंने कहा कि हम शांति बनाए रखने में विभाग की मदद करते हैं, अगर हम ऐसा करना छोड़ दें तो शांति बाधित होगी। मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।'

क्या था वारिस पठान का भड़काऊ बयान?

पिछले दिनों कर्नाटक में एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर खूब हंगामा हुआ था। सीएए के खिलाफ आयोजित रैली में पठान ने कहा था, 'हमको कहा जा रहा है कि हमने अपनी मां और बहनों को आगे भेज दिया है। हम कहते हैं कि अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, तो आपके पसीने छूट गए। अगर हम सब साथ में आ गए, तो सोच लो क्या होगा? हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं। यह बात याद रख लेना।'



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल- फाइल


source /maharashtra/mumbai/news/aimim-mla-in-malegaon-said-we-know-how-to-keep-peace-then-we-also-know-how-to-disturb-it-126888050.html

0 Comments