डॉग को आग से बचाने में आर्मी ऑफिसर की मौत, पत्नी और एक अन्य डॉग को निकाल चुके थे सुरक्षित

श्रीनगर. एक तरफ जहां दिल्ली में उपद्रवियों ने 42 इंसानों को मौत के घाट उतार दिया वहीं जम्मू कश्मीर में तैनात एक आर्मी ऑफिसर ने एक डॉग को बचाने में अपनी जान दे दी। मामला कश्मीर के गुलमर्ग स्थित बारामुला जिले का है। यहां सेना के कॉर्प सिगनल्स में तैनात मेजर अंकित बुद्धराज के घरपर शनिवार की रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घरआग की लपटों से घिर गया।

अंदर मौजूद मेजर अंकित ने साहसिक तौर परअपनी पत्नी और एक डॉग को आगकी लपटों के बीच सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद वह घर में मौजूद एक अन्य डॉग को बचाने अंदर चले गए। इस बीच वह 90 प्रतिशत से ज्यादा जल गए। पुलिस के मुताबिक आग से झुलसने के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने मेजर अंकित के शव को आगे की कार्रवाई के लिए तंगमार्ग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मेजर अंकित अपने डॉग के साथ। (फाइल)


source /national/news/army-officer-died-in-saving-dog-from-fire-wife-and-another-dog-were-evacuated-safely-126880711.html

0 Comments