गृह मंत्री शाह ने कहा- एनएसजी जवान साल में 100 दिन परिवार संग रह सकेंगे, इसका मॉड्यूल तैयार हो चुका है
कोलकाता. गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों कीपश्चिम बंगाल यात्रा पर हैं। रविवार को उन्होंने राजारहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 29 विशेष समग्र समूह परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- केंद्र सरकार ऐसी नीति तैयार कर रही है,जिसके जरिए जवान कम से कम 100 दिन परिवार के साथ रह सकें। इसका मॉड्यूल भी तैयार हो चुका है। मैं खुद इसकी निगरानी कर रहा हूं। शाहने कहा- देश की सुरक्षा में लगे सभी जवानों के परिजनऔर बच्चों की सुरक्षा-सहूलियत की जिम्मेदारी हमारी है। मोदी सरकार जवानों के बच्चों को अच्छी शिक्षा, परिजनको रहने के लिए मकान और चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाएगी।
हम दुश्मन के घर में घुसकर मारना जानते हैं: शाह
शाह ने कहा- हम पूरी दुनिया में शांति चाहते हैं,लेकिन जो हमारी शांति में दखल देंगे,उन्हें उनके घर में घुसकर मारना भी जानते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक इसका ताजा उदाहरण है। मोदी सरकार ने जवानों को पूरी छूट दे रखी है। आज तक ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते पूरी दुनिया में भारतीय शौर्य की तारीफ होती है। उन्होंने कहा-आजादी के बाद से अब तक जब भी कांग्रेस की सरकार रही,देश की रक्षा-विदेश नीतियों में घालमेल रहा। मोदी के आने के बाद यह ठीक हुआ।
तकनीक में इजाफा की जरूरत:शाह
शाह ने कहा- हमें इस तरह की ट्रेनिंग डिजाइन करना चाहिए,जिससे जवान कम समय में दुश्मन के इरादों को फेल कर सकें। जो भी आतंकवादी हमला करने के लिए आते हैं,उनका लक्ष्य निर्धारित रहता है। वह ज्यादा से ज्यादा जान-माल की क्षति पहुंचाना चाहते हैं। ऐसे में एनएसजी के जवानों को इसे जल्द से जल्द फेल करने वाला ऑपरेशन सीखना चाहिए। शाह ने कहा- इसके लिए बेहतर तकनीक का भी प्रयोग करना चाहिए।
सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शाह रविवार को कोलकाता में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। इसके जरिए शाह सीएए के खिलाफ लोगों के भ्रम को दूर करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा का आगाज भी करेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/national/news/home-minister-amit-shah-in-west-bengal-inaugrates-nsg-special-complex-said-nsg-jawans-will-be-able-to-stay-with-their-families-for-100-days-in-a-year-central-government-is-making-policy-126880676.html
0 Comments