चंडीगढ़ में 66 संदिग्ध मिलने के बाद प्रशासन ने विदेश से लौटने वालों के घर पर होम क्वारैंटाइन के स्टीकर लगाए, लिखा इस घर की विजिट न करें
चंडीगढ़.विदेशसे लौटने वाले लोगों और उनकेसंपर्क में आने वाले66 लोगों को प्रशासन ने होम क्वारैंटाइन कर दिया है। इनके घरों के बाहर होम क्वारैंटाइनकेस्टीकर्स भी लगाए गए हैं। स्टीकर्स में लिखा गया हैकि लोग इन घरों की विजिट न करें। प्रशासन का तर्क है कि स्टीकर्स के जरिए इन घरों के पास आने वाले लोगों कोबाहर सेही ऐसे लोगों को अलग रखे जाने के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
अधिकारियों के मुताबिक,घरों के बाहर लगाए जा रहे स्टीकर्स में होम क्वारैंटाइन के शुरू होने और खत्म होने की तारीख का जिक्र किया गया है। 14 दिन के इस आइसोलेशन के दौरानकिसी भी बाहरी व्यक्ति को घर में जाने से रोका जा रहा है, लेकिनघर में रहने वाले लोगों कोखाने-पीने की दिक्कत न हो, इसकाध्यान भी रखा जा रहा है।
चंडीगढ़ में अब तक 9 पॉजिटिव
शनिवार दोपहर दो बजे तक चंडीगढ़ मेंकोरोनावायरस से संक्रमित 9 मरीज मिल चुके थे। इनमें सेक्टर-21 की 23 साल की युवती में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, उसकीमां औरभाई में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
शारजाह से आए लोगों के हाथ पर स्टैंपिंग
शुक्रवार को चंडीगढ़इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शारजाह से एक फ्लाइट पहुंची थी। इस फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के हाथपर स्वास्थ्य विभाग ने स्टैंपिंग करके उन्हें घर भेज दिया गया। सभी यात्रियों को4 अप्रैल तक होम क्वारैंटाइन के निर्देश दिए गए हैं।इस तारीख की जानकारी उनके हाथ पर लगाए गए स्टैंप में भी है। अब सभीयात्रियोंको 4 अप्रैल तक घर से बाहर निकलने और किसी से मिलने-जुलनेकी इजाजत नहीं होगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/himachal-chandigarh/chandigarh/news/42-people-suspicious-in-chandigarh-stickers-were-put-in-their-houses-do-not-visit-this-house-127023858.html
0 Comments