एसबीआई चेयरमैन बोले- हम बैंक की 49% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे, सोमवार तक रणनीति तैयार कर लेंगे

नई दिल्ली. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि यस बैंक को बचाने की रणनीति सोमवार तक तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि एसबीआई को आरबीआई की तरफ से यस बैंक के लिए ड्राफ्ट स्कीम मिल गई है और बैंक की लीगल टीम इस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्टॉक एक्सचेंज को बता दिया गया है कि एसबीआई यस बैंक में 49% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। इस निवेश पर अंतिम फैसला एसबीआई का बोर्ड का करेगा।


एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि यस बैंक को संकट से निकलने के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपए की जरूरत है। खाताधारकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बैंक के खाताधारकों पर कोई खतरा नहीं है। कुछ दिनों में खाताधारकों की मुश्किल दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एसबीआई में निवेश करने वालों के लिए यह अच्छा मौका है। रजनीश कुमार ने कहा कि बैंक की कोशिश है कि निवेश योजना को आरबीआई द्वारा दी गई समय सीमा से पहले ही पास करा लिया जाए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि निवेश पर अंतिम फैसला एसबीआई का बोर्ड का करेगा।


source https://www.bhaskar.com/business/news/rajnish-kumar-sbi-chairman-press-conference-live-latest-news-and-updates-on-rana-kapoor-yes-bank-crisis-126929695.html

0 Comments