इटली से लौटे पंजाब के 3 लोगों में से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, देश में अब तक 33 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि
अमृतसर. इटली से लौटे पंजाब के दो लोगों में कोरोनावायसर की पुष्टि हुई है। दोनों होशियारपुर के रहने वाले हैं। दरअसल, बुधवार को इटली से अमृतसर लौटे तीन लोगों कोसर्दी-बुखार की शिकायत के बाद कोरोना संदिग्ध पाया गया था। जांच के बात तीनों के सैंपल दिल्ली और पुणे भेजे गए। शनिवार को दिल्ली से3में से 2की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद दोनों मरीजों के साथ उनके परिवार के लोगों को भी आईसोलेशन में रखा गया है। इन दो नए मामलों के बाददेश में कोरोना संक्रमण के कुल33 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
मेडिकल सुप्रिडेंट रमन शर्मा ने बताया कि संदिग्धों केब्लड सैम्पल दिल्ली लैब भेजे गए थे। वहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, पुणे भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट भी आज शाम तक आ सकती है।
रिस्पांस टीम और राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को ऐहतियात के तौर पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की अपील की। उन्होंने 4 सीनियर डॉक्टरों पर आधारित स्टेट रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। हर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हेडक्वार्टर में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम (फोन नंबर-88720-90029/0172-2920074) भी स्थापित किया गया है।
13 लोगों को अलग होटल में रखा गया है अमृतसर में
उधर, इटली से आए 13 पर्यटकों के एक समूह को अमृतसर के एक होटल में अलग से रखा गया। सिविल सर्जन प्रभदीप कौर ने बताया कि यह सभी लोगगुरुवार रात अमृतसर पहुंचे थे। पहले उन्हें ईरानी समझ लिया गया था। होटल के कमरों में ही अलग से रखकर चिकित्सकीय जांच पूरी की गई। अमृतसर के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विकास हीरा ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल जांच के दौरान उनमें कोरोनावायरस के लक्षण नजर नहीं आए। इसके बाद उन्हें दिल्ली जाने की इजाजत दे दी गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /punjab/amritsar/news/two-out-of-3-people-returned-from-italy-report-positive-number-of-suspects-in-country-increased-to-33-126930048.html



0 Comments