टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 161 रन बनाने वाली शेफाली वर्मा नंबर-1 बल्लेबाज बनीं, 19 स्थान की लंबी छलांग

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को महिला टी-20 की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। इसमें 16 साल की भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा 19 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गईं। उनके 761 पॉइंट हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एक पायदान नीचे खिसका दिया। टॉप-10 बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज को 2 स्थान का नुकसान हुआ। मंधाना छठे और जेमिमा 9वें नंबर पर पहुंच गईं।

शेफाली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो मैच में 47 और 46 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक से चूक गईं। इस प्रदर्शन का उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला। उनकी इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब टीम का मुकाबला इंग्लैंड से 5 मार्च को होगा।

रैंकिंग बल्लेबाज देश रैटिंग
1 शेफाली वर्मा भारत 761
2 सूजी बेट्स न्यूजीलैंड 750
3 बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया 746
4 सोफी डेवाइन न्यूजीलैंड 742
5 मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया 708
6 स्मृति मंधाना भारत 701
7 एलीसा हेली ऑस्ट्रेलिया 689
8 स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज 661
9 जेमिमा रोड्रिग्ज भारत 658
10 नताली स्काइवर इंग्लैंड 636

शेफाली टॉप पर पहुंचने वाली दूसरी भारतीय
शेफाली ने 5 महीने बाद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। अक्टूबर 2018 में वे 20वें नंबर पर पहुंची थीं। इस समय से सूजी बेट्स भी नंबर-1 पर बरकरार थीं, जिन्हें अब दूसरे नंबर पर पहुचं गईं। शेफाली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं।

पूनम 4 स्थान के फायदे के साथ 8वें नंबर पर
गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय हैं। जिनमें दीप्ति शर्मा एक स्थान फिसलकर 5वें नंबर पर पहुंच गईं। उनके 723 अंक हैं। राधा यादव को तीन पायदान का नुकसान हुआ। वे 712 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर हैं। वहीं, पूनम यादव 4 स्थान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर पहुंच गईं। उनके 704 अंक हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 779 पॉइंट के साथ शीर्ष पर पहुंच गईं। उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2 स्थान का फायदा हुआ।

रैंकिंग गेंदबाज देश रैटिंग
1 सोफी एक्लेस्टोन इंग्लैंड 779
2 मेगन स्कूट ऑस्ट्रेलिया 753
3 शबनिम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका 745
4 अमेलिया केर न्यूजीलैंड 740
5 दीप्ति शर्मा भारत 723
6 जेस जोनासेन ऑस्ट्रेलिया 719
7 राधा यादव भारत 712
8 पूनम यादव भारत 704
9 एलिसे पेरी ऑस्ट्रेलिया 702
10 जॉर्जिया वारेहम ऑस्ट्रेलिया 671


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Shafali Verma, Smriti Mandhana Jemimah Rodrigues; ICC Women's T20 Rankings Latest News and Updates
भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा 761 पॉइंट के साथ वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंची।


source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/womens-t20-rankings-latest-shafali-verma-smriti-mandhana-jemimah-rodrigues-126904589.html

0 Comments