सेंसेक्स 1459 अंक नीचे आया; यस बैंक के शेयर में 25% गिरावट, एसबीआई 12% लुढ़का

मुंबई. शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली हो रही है। सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में ही 1459 प्वाइंट लुढ़क कर 37,011.09 पर आ गया। निफ्टी 442 अंक गिरकर 10,827.40 के निचले स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी बाजारों में बिकवाली और यस बैंक के संकट की वजह से बाजार में गिरावट आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यस बैंक के नकदी संकट को देखते हुए खाताधारकों के लिए कैश विड्रॉल की लिमिट 50,000 रुपए तय कर दी है। इससेनिवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। यही वजह है कि एनएसई पर यस बैंक का शेयर 25% टूट गया। एसबीआई के शेयर में 12% नुकसान देखा गया। एसबीआई में बिकवाली इसलिए हो रही है, क्योंकि गुरुवार को ऐसी रिपोर्ट आई थी कि यस बैंक को बचाने के लिए सरकार एसबीआई को आगे कर सकती है।

बैंकिंग-फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में ज्यादा दबाव
सेंसेक्स के सभी 30 और निफ्टी के सभी 50 शेयर नुकसान में हैं। इंडसइंड बैंक का शेयर 11% लुढ़क गया। टाटा मोटर्स में 8% गिरावट आ गई। टाटा स्टील 5.5% और बजाज फाइनेंस 5% नीचे आ गया। आईसीआईसीआई बैंक में 3.5% और एचडीएफसी में 3.3% नुकसान देखा गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: march 06 - Share Market, Trade-BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


source /business/news/share-stock-market-news-updates-nse-bse-sensex-trade-march-06-2020-126920976.html

0 Comments