सेना प्रमुख ने कहा- चीन ने पिछले कुछ दशकों में कोई युद्ध नहीं लड़ा, लगातार सैन्य शक्ति के प्रदर्शन से प्रभाव कायम किया

नई दिल्ली. सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने बुधवार को लैंड वारफेयर पर आयोजित सेमिनार को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चीन पिछल कुछ दशकों में किसी युद्ध में शामिल नहीं हुआ है। लेकिन, लगातार अपनी सैन्य शक्तियों का प्रदर्शन करने के कारण इसने अपना प्रभाव कायम किया है। इसके कारण चीन प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों में एक मिलिट्री लीडर के तौर पर उभरा है। दक्षिण चीन सागर में बिना एक भी गोली चलाए दबदबा बनाना लक्ष्य की ओर बढ़ने का चीन का एक छोटा सा कदम माना जा सकता है।

सेना प्रमुख ने कहा कि भारत अपनी पारंपरिक शक्तियों को मजबूत कर रहा है। यह अपनी पश्चिमी और उत्तरी सीमा पर किसी प्रकार की जवाबी कार्रवाई के लिए भी खुद को तैयार कर रहा है। भारत की उत्तरी सीमा चीन से और पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है।

सही ढंग से ताकत दिखाने पर युद्ध के हालात नहीं बनते: नरवणे

जनरल नरवणे ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक से यह पता चलता है कि सही ढंग से अगर ताकत दिखाई जाए तो इससे युद्ध के हालात नहीं बनते। उन्होंने कहा कि आतंकियों और नॉन स्टेट एक्टर्स की भूमिका बढ़ रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि युद्ध लड़ने का तरीका भी बदला जाए। तबाही फैलाने के लिए तकनीकों का उपयोग करने में आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन अमेरिका और ब्रिटेन की उन्नत सेनाओं से भी ज्यादा पारंगत हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सेना प्रमुख एमएम नरवणे बुधवार को लैंड वारफेयर पर आयोजित सेमिनार में शामिल हुए। ( एजेंसी)


source /national/news/india-army-chief-manoj-mukund-naravane-latest-news-and-updates-on-china-army-126905057.html

0 Comments