आयकर छापे का चौथा दिन: सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे भूपेश बघेल; जांच के बाद आधे अफसर भी दिल्ली लौटे, जल्द खुलासा होगा
रायपुर.छत्तीसगढ़ में 4 दिन से चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई के बीचरविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए। शाम को वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षसोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।माना जा रहा है कि इस संबंध मेंवह आलाकमान के साथ आगे की रणनीति बनाएंगे। इससे पहले दोपहर मेंदिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंसमें इन छापों को सरकार के खिलाफ साजिश बताया। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग कीजांच में 32 औरऐसे नाम सामने आएहैं,जिन्होंने कर चोरी, पॉलिटिकल फंडिंग, ओवर रेट पर शराब बेचकर इस पैसे का दुरुपयोग किया है। अफसरों के छापों का दायरा बढ़ता जा रहा है।इधर,छापे की भनक लगने के बाद प्रदेश के 3कारोबारी फरार हो गए हैं। इनमें से एक के घर से आयकर विभाग की टीम ने करोड़ों की संपत्ति बरामद की है।इससे पहलेअफसरों की टीम ने रायपुर, भिलाई, बिलासपुर में अब तक 10 से ज्यादा लोगों के ठिकानों पर छापे मारे हैं।
कारोबारी का घर किया सील
शनिवार देर रात आयकर विभाग की टीम ने शराब के कारोबार से जुड़े संजय दीवान, सिद्धार्थ सिंघानिया, सीए कमलेश जैन और विकास अग्रवाल के ठिकानों पर जांच शुरू की थी। रविवार सुबह तक यहां से टीमों को अहम इनपुट मिले। इनमें विकास अग्रवाल के फ्लैट्स को सीलकर टीम लौट गई। कारोबारी गुरु चरण होरा के घर पर जारी 3दिनों की कार्रवाई भी सुबह खत्म हो गई, यहां से अफसर 7 से 8 बैग में दस्तावेज और नोट गिनने की मशीनें लेकर लौटे। कुछ जगहों पर जांच रविवार को भी जारी है। दूसरी तरफ भिलाई में मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया का घरशनिवार को आयकर दस्ते ने सील कर दिया। रविवार कोसौम्या के पति सौरभ सामने आएऔर कहा कि उन्हें बिना जानकारी दिए घर सील किया गया।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जलाए मोदी-शाह के पुतले
कांग्रेस ने इस पूरी कार्रवाई को विद्वेष पूर्ण बताया है। रविवार को रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर एनएसयूआई के नेताओं नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। यहां दोनों नेताओं का पूतला भी फूंका गया। एनएसयूआई ने कहा-आयकर विभाग की कार्रवाई से कांग्रेस की सरकार डरेगी नहीं, भाजपा के हर भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा।
आधे अफसर दिल्ली लौटे, जल्द ही खुलासे की उम्मीद
रविवार को आयकर विभाग की केंद्रीय टीम ने अधिकांशजांच पूरी कर ली। इस पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहेविभागीयअफसरोंमें कुछ अभीराजधानी रायपुर में डेरा जमाए हैं। चर्चा है कि शराब कारोबारियों के ठिकानों पर जांच के दौरान शराब के जरिए अवैध कमाई के इनपुट मिले हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है। बिलासपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के ठिकानों पर अब भी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, रविवार देर शाम या सोमवार सुबह तक आयकर विभागसभी जगहों पर अपनी जांच पूरी कर लेगा। इसके बाद आधिकारिक तौर पर जांच में मिली संपत्ति, दस्तावेजों को लेकर खुलासा किया जाएगा।
जानिए रविवार के अलावा पूरी कार्रवाई में पहले दिन से क्या-क्या हुआ
- पहला दिन, 27 फरवरी
- सुबह 7.30 बजे : दिल्ली से विशेष विमान के जरिए आयकर के 105 अफसर रायपुर पहुंचे। इनके साथ सीआरपीएफ के 200 जवान भी थे।
- सुबह 8 बजे : आयकर की 8 टीमों ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, आईएएस अनिल टुटेजा, सीए अजय सिंघवानी, होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, मेयर के भाई अनवर ढेबर, डॉ. ए फरिश्ता, सीए संजय संचेती और सीए कमलेश जैन के 32 ठिकाने पर एक साथ छापे मारे।
- सुबह 11 बजे : एक टीम भिलाई पहुंची और सेक्टर 9 स्थित आबकारी विभाग के ओएसडी अरुणपति त्रिपाठी के बंगले पर छापा मारा।
- शाम 6 बजे : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्रवाई को सही बताया। कहा- पूर्व सरकार में जो मलाईदार पदों पर थे उनके यहां छापे पड़े हैं।
- रात 8 बजे : छत्तीसगढ़ पुलिस ने राज टॉकीज के पास खड़ी आयकर अफसरों की गाड़ियों को जैक लगाकर लॉक किया।
- रात 12 बजे : पुलिस उन सभी गाड़ियों को अवैध पार्किंग में खड़ा बताकर पुलिस लाइन ले गई।
- दूसरा दिन, 28 फरवरी
- दोपहर 1.30 बजे : भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में आयकर विभाग की गाड़ियों को जब्त करने का मामला उठाया।
- आयकर विभाग की टीम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई के सूर्या रेसिडेंसी स्थित बंगले पर पहुंची। वहीं कारोबारी अनूप बंसल के बंगले पर छापा मारा।
- दोपहर 3 बजे : विधानसभा में आयकर विभाग की गाड़ियों का मामला उठने के बाद आनन-फानन में उनका चालान कर पुलिस ने छोड़ा।
- शाम 4 बजे : आयकर विभाग की टीम ने जगदलपुर में डॉक्टर समेत 3 कारोबारियों के यहां छापा मारा।
- शाम 5 बजे : बंद बंगले का दरवाजा नहीं खुलने पर चाबी बनाने वाले को बुलाया गया। फिर भी दरवाजा नहीं खुला।
- शाम 6.30 बजे : आयकर छापों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपात बैठक बुलाई।
- शाम 7.30 बजे : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूरा मंत्रिमंडल राजभवन पहुंचा। वहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंप आयकर छापों पर विरोध जताया। इन छापों को असंवैधानिक बताते हुए लीगल कार्रवाई की बात कही।
- रात 9 बजे : भिलाई में उपसचिव सौम्या चौरसिया के बंगले का दरवाजा नहीं खुलने पर गद्दे मंगाकर टीम ने वहीं रात बिताई।
- रात 10 बजे : बिलासपुर में शराब कारोबारी अमलोक सिंह भाटिया के दयालबंद स्थित घर और फैक्ट्री में तीन टीमों ने छापा मारा।
- रात 11 बजे : रायपुर मेयर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के यहां छापे की कार्रवाई पूरी हुई।
- तीसरा दिन, 29 फरवरी
- सुबह 10 बजे : मध्य प्रदेश और दिल्ली से सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई पहुंची।
- दोपहर 12 बजे : छापों के विरोध में कांग्रेस ने रायपुर के गांधी मैदान में प्रदर्शन शुरू किया।
- दोपहर 1 बजे : कांग्रेसी रैली निकालकर सिविल लाइंस स्थित आयकर भवन पहुंचे। पुलिस के लगाए बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़े।
- दोपहर 2 बजे : रायपुर मेयर एजाज ढेबर के करीबी और पूर्व पार्षद अफरोज अंजुम के बैजनाथ पारा स्थित घर पर छापा मारा।
- दोपहर 2.30 बजे : शनिवार होने के कारण आयकर भवन बंद था। ऐसे में राष्ट्रपति के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन।
- दोपहर 3 बजे : मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना हुए।
- शाम 4.55 बजे : आयकर विभाग की टीम ने उपसचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित बंगले को सील किया। 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद कोई नहीं पहुंचा और दरवाजा नहीं खुला।
- शाम 7 बजे: शराब कारोबारी संजय दीवान, शराब दुकानों में मैन पावर सप्लायर सिद्धार्थ सिंघानिया और उसके सहयोगी विकास अग्रवाल के ठिकानों पर दबिश दी गई। जांच के बाद यहां से टीम लौट गईं, विकास के गोलछा टावर स्थित फ्लैट को रविवारद को सील कर दिया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /chhattisgarh/raipur/news/chief-minister-bhupesh-baghel-arrives-in-delhi-to-meet-sonia-gandhi-half-the-officers-returned-after-investigation-reveal-soon-126880776.html
0 Comments