631 केस, 13 मौतें: गोवा में 3 नए मामले मिले; बुधवार को तीसरी मौत गुजरात में; 85 साल की महिला ने अहमदाबाद में दम तोड़ा

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के अब तक 631 मामले सामने आ चुके हैं। 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को देश में 95 नए मामले सामने आए। गोवा में देर रात तीन नए मामले मिले।तीनों हाल ही में विदेश से भारत लौटे थे। इसमें से एक 25 साल का व्यक्ति स्पेन से जबकि 29 साल का शख्स ऑस्ट्रेलिया से लौटाथा। वहीं, 55 साल का तीसरा संक्रमित अमेरिका की यात्रा सेआया था। उधर, अहमदाबाद में 85 साल की बुजुर्ग महिला ने बुधवार देर रात दम तोड़ दिया। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महिला कुछ दिनों पहले ही विदेश से लौटी थी। तबीयत खराब होने पर 22 मार्च को उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इससे पहले, बुधवार सुबह तमिलनाडु के मदुरै में 54 साल के मरीज ने तो देर शाम मध्यप्रदेश के उज्जैन में 65 साल की महिला की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण देश के 25 राज्यों तक पहुंच गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर दिल्ली में राजपथ की है। यहां अब तक संक्रमण के 35 मामले सामने आ चुके हैं।


source /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-march-26th-2020-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127051049.html

0 Comments