शराब, बीड़ी-सिगरेट और शैलून-स्पा खुलेंगे या नहीं, राज्य सरकार आज ले सकती है फैसला

हरियाणा में लॉकडाउन के फेस-2 का 18वां दिन है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी दुकानें खुलेंगी। इसमें शराब, गुटका, पान की दुकानें, स्पा और सैलून भी शामिल है। हालांकि स्पा और शैलून को रेड जोन में बंद रखा गया है। हरियाणा में ये सब खुलेंगी या नहीं, इस संबंध में शनिवार को स्थिति साफ होगी, क्योंकि हरियाणा सरकार इस नई गाइडलाइन पर प्रदेश के लिए नए निर्देश जारी कर सकती है। सरकार के पास 2 और 3 अप्रैल का दिन है, क्योंकि लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 अप्रैल से शुरू होगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रोहतक सब्जी मंडी के पीछे अॉटो मार्केट में हररोज सुबह 6 बजे लोगों की ऐसी भीड़ जुटती है। जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखते।


source /national/news/coronavirus-haryana-lockdown-news-updates-live-karnal-rohtak-yamuna-nagar-rewari-panipat-latest-news-and-updates-127265273.html

0 Comments