अब तक 2328 पॉजिटिव; आगरा में संक्रमितों की सख्या 500 के पार, वाराणसी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच गुरुवार देर शाम तक मेरठ,आगरा और झांसी में नए पॉजिटिव पाए गए। यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2328 तक पहुंच गई है जबकि अभी तक 655 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं वाराणसी में टोटल लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी और उसनेकई इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को चेतावनी दी। इस बीच आगरा में एक साथ 22 मामले सामने आने के बाद यहां मरीजों की की संख्या बढ़कर 501 हो गई है।
कोरोना अपडेट्स
आगरा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 22 मरीज और मिले। अब कुल संक्रमितों की संख्या 501 हो गई है। सुबह 17 नए मरीजों की रिपोर्ट किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ से आई, जबकि रात को पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनकी जांच एसएन मेडिकल कॉलेज और जालमा संस्थान में हुई।जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अब तक 126 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 15 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है।शुक्रवार को मिले नए कोरोना मरीजों में सब्जी विक्रेता, केबिल ठीक करने वाले मैकेनिक और रिक्शा चालक शामिल हैं। पूल टेस्टिंग में ऑटो चालक की बेटी भी संक्रमित मिली है। संक्रमित सब्जी विक्रेताओं में बसई मंडी के चार और एक सिकंदरा सब्जी मंडी का है।
सब्जी मण्डियों में दिखी लॉकडाउन की सख्ती
लाकडाउन में जिला रेड जोन में आने से चिंता काफी बढ़ गयी है। वहीं बीएचयू की माइक्रो बायोलॉजी लैब महिला साइंटिस्ट संक्रमित पाई जाने से संख्या 61 तक पहुंच गई है। इनमें 8 स्वस्थ और 1 कि मौत हो चुकी है। हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है। शनिवार सुबह सब्जी के लिए मण्डियों के आस पास इकठ्ठी भीड़ को पुलिस ने लाठी पटक कर खाली कराया। पंचकोशी सब्जी मंडी में लगी भीड़ को पुलिस ने खाली करा दिया, जिसके बाद वहां पूरी तरह से सन्नाटा दिखायी दिया।
झांसी में 5 नए मामलों की पुष्टि
झांसी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां 21 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित मरीज पहली कोरोना पॉजिटिव 59 वर्षीय महिला के पड़ोसी है। अब झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट बाहर मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है। फिलहाल पूरे एरिया को हॉटस्पॉट जोन घोषित किया. सुरक्षा व्यवस्था के साथ सैनिटाइज का काम कराया जा रहा है।
बहराइच और श्रावस्ती में मिले कोरोना पॉजिटिव
बहराइच और श्रावस्ती में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। बहराइच में एक साथ पांच पाॅजीटिव मरीज मिलने से पूरे जिले में हडकंप मच गया। यह पांचों मरीज मुंबई से आए हुए थे। इन्हें रिसिया में क्वारैंटाइन कर सैंपल भेजा गया था। रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद इन्हें अब चित्तौरा में बने एलवन में भर्ती किया गया है। बहराइच मेें अब कुल कोरोना पाॅजीटिव मरीज की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। वहीं श्रावस्ती में एक मरीज पाॅजीटिव मिलने से संख्या छह हो गई है। श्रावस्ती में एक कोरोना पाॅजीटिव मरीज की लखनउ में इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है।
पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख रुपए का इनामी बदमाश पकड़ा गया, थानाध्यक्ष भी घायल हो गए
टांडा थाना इलाके के धौरहरा गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश लईक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वहीं मुठभेड़ के दौरान भाग रहे लईक के दूसरे साथ कलीम को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। करीब आधे घन्टे चले मुठभेड़ में थानाध्यक्ष टांडा भी घायल हो गए। एसपी आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक अपराधी लईक टांडा में हुई आईसीआई बैंक में लूट का मुख्य आरोपित था। इसके ऊपर कानपुर व लखनऊ में लूट व हत्या का आरोप है। लईक 2005 से फरार चल रहा था। मुठभेड़ के बाद तलाशी में लईक के पास असलहा व 20 लाख रुपया बरामद हुआ है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/tuttar-pradesh-up-novel-coronavirus-cases-live-agra-kanpur-lucknow-firozabad-meerut-rae-bareli-corona-lockdown-today-latest-news-127265272.html
0 Comments