प्रदेशभर में ज्यादातर दुकानें खुली, सड़कों पर पहले से ज्यादा लोग, शराब के ठेके अभी भी नहीं खुले

हरियाणा में लॉकडाउन फेज-3 का पहला दिन है। प्रदेशभर में ग्रीन और ऑरेंज जोन में इंडस्ट्री के साथ-साथ बाजार खुल गए हैं। बाजारों में भीड़ पहले दो लॉकडाउन की अपेक्षा ज्यादा है। हालात ये हैं कि कुछ लोग मास्क लगाकर घूम रहे हैं लेकिन कुछ अभी भी बे-परवाह होकर सड़कों आए हुए हैं। पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर घूमने के लिए जागरुक कर रही है। हालांकि पुलिस इसके अलावा और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रदेशभर में शराब के ठेके नहीं खुले हैं। सरकार ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि डिप्टी सीएम ने यह घोषणा जरुर कर दी है कि आने वाले दिनों में शराब पर कोरोना सैस लगाया जाएगा। जिससे शराब की बोतलें महंगी हो जाएगी।

हरियाणा के अलग-अलग जिलों में ये हैं बाजारों के हालात

करनाल के मुख्य बाजार में आम दिनों की तरह लोग सड़कों पर नजर आए। कुछ लोगों ने मास्क लगा रखा था जबकि कुछ बगैर मास्क के घूम रहे थे।

करनालः यहां बाजार खुल गए हैं। बाजार में पहले ही दिन भीड़ बढ़ गई है। बाजार में चारों तरफ बाइक नजर आ रही हैं। यहां बाजार सुबह 8 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे। नाई की दुकानें व सैलून खोलने की अनुमति भी दी गई है, लेकिन प्रतिदिन रजिस्टर मेनटेन करना होगा। उसमें ग्राहक का नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, लोकल ग्राहक को ही प्राथमिकता दें। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि नाई व सैलून की दुकान पर ग्राहक का ही तौलिया प्रयोग किया जाए।

यमुनानगर में मजदूरों ने पुलिस की बाइक तोड़ दी। सैकड़ों की संख्या में मजदूर इकट्ठा होकर आ गए और घर जाने की जिद्द करने लगे। पुलिस समझाने पहुंची तो पथराव कर दिया।

यमुनानगरःयमुनानगर में बाजार खुल गए हैं लेकिन सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे जोड़िया नाके पर फैक्ट्रियों से सैकड़ों की संख्या में मजदूर बाहर आ गए। उन्होंने प्रशासन ने अपने घर वापिस जाने की मांग की। जब उन्हें समझाने के लिए दो पुलिसकर्मी पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की और बाइक भी तोड़ दी। इसके बाद डीएसपी प्रदीप राणा मौके पर पुहंचे और उन्होंने मजदूरों को वहां से खदेड़ा। अब हालात सामान्य हैं। यमुनानगर के अधिकतर बाजार खुल गए हैं। सड़कों पर पहले से ज्यादा लोग नजर आ रहे हैं।

सिरसा शहर में खुले हुए बाजार में खुद एसडीएम मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा।

सिरसाःसिरसा जिला ऑरेंज जोन में है। यहां सोमवार को लगभग दुकानें और बाजार खुल गए। बाजार में भीड़ भी बढ़ गई है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। इसके साथ-साथ खुद एसडीएम ने लोगों को जागरुक करने का मोर्चा संभाल लिया है। वे जगह जगह जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ-साथ दुकानदारों को भी हिदायत दी जा रही है कि वे ग्राहकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहें। केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी दुकानें खुल गई हैं। हालांकि हलवाई, शराब के ठेके, स्कूल, कॉलेज आदि नहीं खुले हैं।

अम्बाला के बाजार में दुकानों के बाहर खड़े लोग जबकि दुकानें बंद हैं। कुछ दुकानदार सुबह दुकान खोलने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए वापिस भेज दिया कि अभी तक कोई आदेश नहीं आया है।

अम्बालाःअम्बाला में लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन सड़कों पर तो काफी संख्या में लोग नजर आए लेकिन सुबह-सुबह दुकानें नहीं खुली। जो दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा भी उसे पुलिस ने वापिस भेज दिया। पुलिस का कहना था कि उन्हें अभी इस संबंध में कोई निर्देश नहीं हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी कर दिए जाने के बाद भी अम्बाला में निर्देश जारी नहीं किए गए। हालांकि अम्बाला अॉरेंज जोन में है। इससे दुकानदारों में असमंजस की स्थिति है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
करनाल जिले में बाजार खुल गया है। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर निकल आए हैं। बाजार में चारों तरफ बाइकें नजर आ रही हैं।


source /national/news/haryana-coronavirus-lockdown-extension-today-latest-news-updates-liquor-shops-open-in-green-orange-zone-127270439.html

0 Comments