यूरोप में डरी-सहमी जिंदगी, संक्रमण से बचने रेस्तरां में लोगों के बीच कांच की शील्ड लगाई, स्कूल से पार्क तक हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग
यूरोप के कई देशों में लॉकडाउन का असर खत्म हो रहा है जिंदगी डरी-सहमी है और बहुत ही धीमी गति से कहीं-कहींपटरी पर लौट रही है। डेनमार्क, जर्मनी, स्विटजरलैंड और ऑस्ट्रिया में स्कूल और दुकानें खुलनेलगी हैं। आम लोगों के बीच कोरोना का खौफ इतना है कि लोग बात करने से भी घबराते हैं। हर जगह,हर जरूरी सावधानी बरती जा रही है।
तस्वीरों में देखिए कोरोना ने खिलखिलातेपश्चिम को कितना बदल कर रख दिया, और कुछदेशों में लॉकडाउनखत्म होनेके बीचकितनी सावधानी बरती जा रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/happylife/news/how-europe-is-slowly-adapting-post-coronavirus-lockdown-including-plexiglass-covid-shields-in-italian-restaurants-127234263.html



0 Comments