सीएम की कुर्सी पर से खतरा टला, राज्य की 9 विधान परिषद सीटों पर चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने दी मंजूरी

सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा उस समय खत्म हो गया जब चुनाव आयोग ने राज्य की 9 विधान परिषद सीटों पर चुनाव करवाने की मंजूरी दे दी। यह मंजूरी राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी की गुरुवार को चुनावों करवाने की सिफारिश के बाद दी गई है।

आज सुबह सीएम ने की है राज्यपाल से मुलाकात

महाराष्ट्र में सीएम कुर्सी पर मंडराते खतरे के बीच उद्धव ठाकरे ने गुरुवार सुबह गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। हालांकि, महाराष्ट्र दिवस के मौके पर हुई इस मुलाकात को शिवसेना की ओर से एक शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है।लेकिन महाराष्ट्र वर्तमान परिस्थिति के लिहाज से यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। राज्यपाल ने उद्धव के चयन को लेकर गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी है। उद्धव अपनी कुर्सी बचाने के लिए राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत होने के लिए भगत सिंह कोश्यारी की हामी इंतजार कर रहे थे।

पीएम से बात के एक दिन बाद राज्यपाल का फैसला

राज्यपाल ने यह कदम तब उठाया है जब एक दिन पहले यानीबुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर फोन पर बात की थी। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा भी था कि राजभवन तक संकेत सही समय में पहुंच जाएगा।इससे पहले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने दो बार प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल से सिफारिश की थी कि वह उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत कर दें। पर राज्यपाल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

12 सीटें गवर्नर के मनोनीत कोटे के तहत
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को गवर्नर के मनोनीत कोटे से एमएलसी बनाने के लिए कैबिनेट ने प्रस्ताव भेजा है। राज्य में इससे पहले दत्ता मेघे और दयानंद महास्के को भी मंत्री बनने के बाद राज्यपाल विधान परिषद के लिए मनोनीत कर चुके हैं। आम तौर पर गवर्नर कोटे से एमएलसी मनोनीत करने के लिए कुछ योग्यताएं होनी जरूरी हैं। महाराष्ट्र विधान परिषद की बात करें तो यहां कुल 78 सीटें हैं। इनमें से 66 सीटों पर निर्वाचन होता है, जबकि 12 सीटों के लिए राज्यपाल कोटे से मनोनीत किया जा सकता है।

विधान परिषद में ये निर्वाचित सदस्य
30 सदस्यों को विधानसभा के सदस्य यानी एमएलए चुनते हैं। 7-7 सदस्य स्नातक निर्वाचन और शिक्षक कोटे के तहत चुने जाते हैं। इनमें राज्य के सात डिविजन मुंबई, अमरावती, नासिक, औरंगाबाद, कोंकण, नागपुर और पुणे डिविजन से एक-एक सीट होती है। इसके अलावा 22 सदस्य स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के तहत चुने जाते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
उद्धव ठाकरे ने गुरुवार सुबह गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।


source /national/news/cms-chair-averted-threat-election-commission-approved-to-conduct-elections-on-9-state-legislative-council-seats-127263025.html

0 Comments