अब तक 29 हजार 451 केस: केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा- जमातियों ने पहले देशभर में संक्रमण फैलाया, अब कोरोना वॉरियर बनना चाहते हैं

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29हजार 451हो गई है।सोमवार को महाराष्ट्र में 522, गुजरात में 247, दिल्ली में 190, राजस्थान में 77 समेत 1500से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना संक्रमण 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच गया है, लेकिनसबसे ज्यादा संक्रमण वाले 9 राज्यों में ही रविवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हजार 418 रही। यह देश में कुल संक्रमितों का करीब 88% है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर के 8 में से 5 राज्य कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 28 हजार 380संक्रमित हैं। इनमें से 21 हजार 132 का इलाज चल रहा है, 6362 ठीक हुए हैं और 886 की मौत हुई है।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
25 अप्रैल 1835
23 अप्रैल 1667
26 अप्रैल 1607
19 अप्रैल 1580
21 अप्रैल 1537

26 राज्यऔर 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 26 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 6 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 8590 1282 369

गुजरात

3548 394 162
दिल्ली 3108 877 54

राजस्थान

2262 744 50
मध्यप्रदेश 2165 357 110
तमिलनाडु 1937 1101 24
उत्तरप्रदेश 1986 399 31
आंध्रप्रदेश 1177 235 31
तेलंगाना 1003 332 25
पश्चिम बंगाल 649 105 20
जम्मू-कश्मीर 546 164 7
कर्नाटक 512 193 19
केरल 482 355 4

पंजाब

330

98

19
हरियाणा 301 213 3
बिहार 346 56 2
ओडिशा 111 37 1

झारखंड

103 17 3
उत्तराखंड 51 33 0
हिमाचल प्रदेश 40 22 2
असम 36 27 1
छत्तीसगढ़ 37 32 0
चंडीगढ़ 45 17 0

अंडमान-निकोबार

33 18 0
लद्दाख 20 16 0
मेघालय 12 0 1

पुडुचेरी

8 4 1
गोवा 7 7 0
मणिपुर 2 2 0
त्रिपुरा 2 2 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
मिजोरम 1 1 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 28 हजार 380संक्रमित हैं। इनमें से 21 हजार 132 का इलाज चल रहा है, 6362 ठीक हुए हैं और 886 की मौत हुई है।

5 राज्यऔर 1 केंद्र शासित प्रदेशका हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 2165:यहां सोमवार को 75 नए कोरोना मरीज सामने आए।इंदौर में बाकी देश से ज्यादा घातक वायरस के एक्टिव होने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यह वायरस चीन के वुहान में फैले वायरसजैसा ही है। इंदौर के सैंपल जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफवायरोलॉजी, पुणेभेजे गए हैं। यहां दूसरे प्रदेशों के संक्रमितों के सैम्पल से इंदौर के मरीजों के सैम्पल की तुलना की जाएगी। राज्य में रविवार को संक्रमण के 145 मामले आए।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1986:प्रदेश में सोमवार को 113 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।दिल्ली के बाद अब उत्तरप्रदेश में भी प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू हो गया है। रविवार को लखनऊ कीकिंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल में भर्ती एक डॉक्टर को प्लाज्मा थैरेपी दी गई। यह प्लाज्मा एक डॉक्टर ने ही डोनेट किया था। अब उनकी सेहत में सुधार का इंतजार है।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 8590:यहां सोमवार को 522 केस मिले।बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सोमवार को बताया कि यहां कोरोना को मात देने वाले 4 मरीजों की एंटीबॉडी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उनके प्लाज्मा का इस्तेमाल दूसरे मरीजों के इलाज में किया जाएगा। बीएमसी ने ठीक हुए दूसरे मरीजों से भी ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है। सोमवार को यहां सबसे ज्यादा 440 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
  • राजस्थान, संक्रमित- 2262:यहां सोमवार को 77 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से जयपुर में 19, झालावाड़ में 9, टोंक में 8,जोधपुर में 6, कोटा में 4, जबकि अजमेर, भीलवाड़ा और जैसलमेरमें 1-1 मरीज मिला। उधर, 14 राज्यों में फंसेराजस्थान के श्रमिकों कोलाने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार ने 19 आईएएस और आईपीएस अफसरों को यह जिम्मेदारी सौंपी है
  • दिल्ली, संक्रमित- 3108:यहां सोमवार को 190 मामले सामने आए। रविवार को बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के 29 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भी डॉक्टरों समेत स्टाफ के 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। दिल्ली एम्स की चौथी नर्स संक्रमित मिली। उसके दो बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।
  • बिहार, संक्रमित- 346:यहां सोमवार को संक्रमण के 69नए मामले आए। हालांकि, अभी यह नहीं पता चल सका कि ये मरीज किन जिलों में मिले हैं। राज्य में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंगेर जिला है। यहां अब तक 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके बाद नालंदा में 34 और पटना में 33 संक्रमित हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


source /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127255550.html

0 Comments