62 दिनों में 1635 लोग संक्रमित हुए और 50 की जान गई, अगले 28 दिनों में 961 मौतें हुईं, 29 हजार पॉजिटिव निकले

दुनियाभर में कहर बरसाने के बाद कोरोनावायरस ने भारत में तेजी से असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को देश में मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार पार कर गया। देश में संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को केरल से सामने आया था। आंकड़ों पर नजर डालें तो पहला मामला सामने आने के 62 दिनों में यानी 31 मार्च तक देश में 50 मौतें हुईं। पहली मौत 11 मार्च को दर्ज हुई। तब संक्रमितों की संख्या 1635 थी। इसके बाद संक्रमण ऐसा फैला कि महज 28 दिनों में कोरोना से 961 लोगों की जान चली गई और 29 हजार लोग संक्रमित हो गए। इस तरह से 30 जनवरी से अब तक देश में 1011 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 30 हजार 635 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

28 अप्रैल को सबसे ज्यादा मामले आए, रिकॉर्ड मौतें हुईं

देश में कोरोना संक्रमितों और इससे होने वालीमौतों की संख्यालगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार 28 अप्रैल कोरिकॉर्ड1903 संक्रमित पाए गए।यह एक दिन में मिले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इसी तरह मौतों के मामले में भी मंगलवार देश के लिए भारी दिन रहा। एक दिन में रिकॉर्ड 71 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। हालांकि, कुछ राहत की बात है किकोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में अब23.83%की दर से मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं। अब तक 7412 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 17 ऐसे जिले हैं जहां पहले केस आए थे, लेकिन पिछले 28 दिनों में यहां कोई मामले सामने नहीं आए।

30 जनवरी को देश में कोरोना का पहला केस मिला, फिर इस तरह बढ़ी संख्या

कितने दिन में कितने केस तारीख कुल केस
45 दिन में 100 केस 30 जनवरी से 14 मार्च 102
16 दिन में 1000 केस 15 मार्च से 29 मार्च 1,139
11 दिन में 5000 केस 30 मार्च से 9 अप्रैल 6,728
11 दिन में 10,000 केस 8 अप्रैल से 19 अप्रैल 17,305
9 दिन में 13,119 केस 20 अप्रैल से 28 अप्रैल 30,424

टॉप-5 राज्य जहां संक्रमण का सबसे ज्यादा असर

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 8590 1282 397
गुजरात 3774 434 181
दिल्ली 3314 1078 54
राजस्थान 2364 744 52
मध्यप्रदेश 2387 373 120

इन 05दिनों सबसे ज्यादा मामले सामने आए

दिन मामले
23 अप्रैल 1667
25 अप्रैल 1835
26 अप्रैल 1607
27 अप्रैल 1561
28 अप्रैल 1903

इन 05 दिनों सबसे ज्यादा मौतें हुईं

तारीख मौतें
23 अप्रैल 44
24 अप्रैल 57
25 अप्रैल 37
26 अप्रैल 60
27 अप्रैल 54
28 अप्रैल 71


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus India Death Toll | Novel Coronavirus Cases In India | Deaths in Mumbai Pune Delhi Haryana Odisha Madhya Pradesh Uttar Pradesh Indore Today Latest Update: Corona Virus (COVID 19) India Death Toll Day Wise Details and Information


source /national/news/indiacorona-virus-covid-19-india-death-toll-day-wise-details-and-information-latest-updates-127258046.html

0 Comments