दिल्ली इलाज करवाने गया रोहतक का कैंसर मरीज मिला कोरोना पॉजिटिव, अब रोहतक में दोबारा होगा टेस्ट

हरियाणा में लॉकडाउन के दूसरे चरण का 9वां दिन है। प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 250पहुंच गया है। बुधवार रात को रोहतक में एक कोरोना मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है। दरअसल मरीज दिल्ली में कैंसर का इलाज करवाने गया था। वहां एक प्राइवेट लैब ने उसके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दी है। वहीं प्रदेश में कोरोना संकट के बीच गेहूं की खरीद जारी है। अपनी मांगों पर अड़े आढ़ती धीरे-धीरे हड़ताल खत्म कर रहे हैं। अब महज 6 जिलों के आढ़ती मांग पर अड़े हैं, वे सरकार की ई-खरीद प्रणाली का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार मैनुअल खरीद प्रणाली लागू करे लेकिन सरकार पीछे कदम नहीं हटा रही है।

रोहतक के ककराना गांव का है कैंसर पीड़ित
लॉकडाउन में रोहतक के लिए दिल्ली खतरा बनती जा रही है। दिल्ली में इलाज करवाने गए बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई है। आशंका है ये शख्स दिल्ली में ही संक्रमण का शिकार हुआ होगा। कलानौर के गांव ककराना के 59 वर्षीय कैंसर पीड़ित व्यक्ति को दिल्ली की प्राइवेट लैब ने कोरोना पॉजिटिव बताया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजन पीजीआई रोहतक पहुंचे। सी ब्लॉक में मौजूद चिकित्सकों ने कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए पत्नी, बैंक मैनेजर बेटे और ड्राइवर सहित 11 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लैब में भेजे हैं। पीजीआई की रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना की सही पुष्टि होगी। फिलहाल इन 11 लोगों को क्वॉरैंटाइन कर दिया है। सिविल सर्जन कार्यालय व पीजीआई की रैपिड रिस्पांस टीम ने गांव में पहुंचकर वहां कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 53 लोगों को चिह्नित करते हुए उनके भी सैंपल भरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जींद के पटियाला चौक पर बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को रूकवाते हुए पुलिसकर्मी। यहां आए दिन ऐसे वाहन चालकों के बड़ी संख्या में चालान काटे जा रहे हैं।

सरकार ने कोरोना के चलते आढ़तियों, किसान, कर्मचारियों व मजदूरों को दिया 10 लाख का बीमा कवर
हरियाणा की सभी अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में रबी फसलों की खरीद कार्य में लगे आढ़तियों, खरीद एजेंसियों के कर्मचारियों, चाहे वे नियमित हों या आउटसोर्सिंग, फसल लेकर आने वाले किसानों व मजदूरों का 10 लाख रुपयेका बीमा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा की है।

40 ग्राम पंचायतों ने लिया गेहूं खरीद का लाइसेंस
बुधवार को प्रदेश की 40 ग्राम पंचायतों ने गेहूं खरीद का लाइसेंस लिया है, 120 किसान उत्पादक संगठनों को भी अब तक लाइसेंस दिया जा चुका है। अब ग्राम पंचायत व एफपीओ दोनों की गेहूं खरीद में लग जाएंगे।

अब तक 5.45 लाख टन गेहूं की खरीद
सीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखकर अब तक 42937 किसानों की लगभग 5.45 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदी जा चुकी है। 21 अप्रैल तक हरियाणा में 289140 टन गेहूं खरीदी गई थी। जबकि 21 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में केवल 98858 टन, राजस्थान में 42278 टन और उत्तराखंड में मात्र 1198 टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी। वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सीए डॉ. जे गणेशन ने आढ़तियों से बातचीत की। इस दौरान 6 जिलों को छोड़कर प्रदेशभर के आढ़ती खरीद को राजी हो गए। छह जिलों के आढ़ती मेनुअल खरीद प्रक्रिया अपनाने की मांग पर अड़े हैं, जबकि सरकार ने साफ कहा कि खरीद सिस्टम के अनुसार ही होगी। गौरतलब है कि जिन जिलों में आढ़ती खरीद नहीं कर रहे, वहां सरकारी एजेंसियों ने सीधे गेहूं खरीदी है। पिछले तीन दिन में सिर्फ एजेंसियां 1.50 लाख टन गेहूं खरीद चुकी हैं।

बहादुरगढ़ में मंडी के गेट के पास रेलवे रोड पर डाली गई गेंहूं। इस समय हरियाणा में गेहं खरीद जोरों पर हैं। मंडियों में बड़ी संख्या में किसान फसल लेकर पहुंच रहे हैं।

अब कुल 103 एक्टिव मरीज बचे
हरियाणा में अब अस्पतालों के अंदर 103 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। अभी भी नूंह जिले में ही सबसे ज्यादा 29 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, क्योंकि मरीजों का आंकड़ा इसी जिले में टॉप पर था। हरियाणा के चरखीदादरी, फतेहाबाद, जींद, करनाल, रोहतक, सिरसा और यमुनानगर में अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं बचा है। सब ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अम्बाला, भिवानी, हिसार और पानीपत में महज 1-1 मरीज बचा है।

प्रदेश में अब ये है संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या
राज्य में संक्रमित का आंकड़ा 250 पहुंच गया। सबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं। फरीदाबाद में 43, गुरुग्राम में 41, पलवल में 34, पंचकूला में 18, सोनीपत में 13, अम्बाला में 12, करनाल में 6, पानीपत में 5, सिरसा चार, यमुनानगर व भिवानी में 3-3, कैथल, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2 और चरखी दादरी, रोहतक और फतेहाबाद में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ-साथ मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा हुआ है। उनके समेत कुल संक्रमित का आंकड़ा 264 बनता है।

हरियाणा में 133 पहुंचा जमातियों का कुल आंकड़ा
प्रदेश में मिले कुल संक्रमित में से जमातियों की संख्या 133 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नूंह जिले के हैं। यहां कुल 42 जमाती संक्रमित हैं। इसके अलावा पलवल में 31, फरीदाबाद में 23, गुरुग्राम में 15, अम्बाला में 5, पंचकूला में 7, यमुनागर में तीन, भिवानी में 2, कैथल, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सोनीपत में एक-एक मरीज संक्रमित मिला है। यह सभी मरकज से लौटे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों व गांवों से पकड़ा गया था।

144 मरीज ठीक होकर पहुंचे घर
हरियाणा में अब कुल 144 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 28, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद में 26-26 मरीज, अम्बाला में 10, करनाल में 5, सिरसा और पानीपत में 4-4, यमुनानगर और पंचकूला में 3-3, सोनीपत और भिवानी में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार में 1-1 मरीज ठीक हुआ है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 158 बनता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रोहतक के ककराना गांव में कैंसर पीड़ित मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव में सर्वे और सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।


source /national/news/coronavirus-news-haryana-live-updates-corona-cases-gurugram-nuh-palwal-karnal-rohtak-faridabad-panchkula-karnal-hisar-lockdown-latest-today-127227025.html

0 Comments