58 नए पॉजिटिव केस आए, नागौर में एक दिन के पॉजिटिव शिशु को संभालने में दस दिन से जुटा आइसोलेशन का पूरा स्टाफ
राजस्थान में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 58 नए केस सामने आए। जिसमें नागौर में 20, जोधपुर में 15, अजमेर में 11, जयपुर में 7, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2141 पहुंच गया।
12 घंटे में जोधपुर मेंदो की मौत
रविवार तड़के महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला को24 अप्रेल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार दोपहर जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। देर रात ढाई बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जोधपुर में कोरोना से किसी महिला की यह पहली मौत है। इस तरह अब तक 4 जने करोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके है। शनिवार रात एक एम्स में भर्ती एक 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी। इसके अलावा एक और कोरोना संक्रमित महिला की स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर लिया हुआ है।
नागौर में एक दिन के कोरोना पॉजिटिव शिशु को संभालने में दस दिन से जुटा आइसोलेशन वार्ड का पूरा स्टाफ
नागौर जिले में बासनी निवासी एक दिन का पॉजिटिव आया शिशु अब कुछ स्वस्थ है। दूसरी बार सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार है। उसे संभालने के लिए जेएलएन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का पूरा स्टाफ जुटा हुआ है। इस शिशु के माता पिता-सहित 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। बासनी कोरोना का हॉट स्पॉट है। शिशु का जन्म गत 14 अप्रैल को हुआ था।
दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के प्रवासियों व श्रमिकों को लाने की तैयारी शुरू, सरकारों से बातचीत जारी
राजस्थान सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने प्रवासी एवं श्रमिकों को निकालने की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत के निर्देश के बाद अधिकारियों ने इसका खाका तैयार कर लिया है। राज्यों के प्रवासी एवं श्रमिकों को दूसरे राज्यों की सहमति के बाद चरणबद्ध तरीके से लाया जाएगा। राजस्थान से दूसरे प्रदेशों के प्रवासी और श्रमिकों को भी उनके घर भेजा जाएगा। शनिवार को वीसी के जरिए उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत ने बताया कि प्रवासियों एवं श्रमिकों को हैल्पलाइन नंबर 18001806127 और emitra.rajasthan.gov.in पोर्टल, ई-मित्र मोबाइल एप अथवा ई-मित्र कियोस्क पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के बाद राज्य सरकार संबंधित राज्य सरकार से सहमति प्राप्त करेगी। पंजीकृत प्रवासी एवं श्रमिकों की संख्या के अनुसार उन्हें तय तिथि एवं समय पर अपने घर जाने की व्यवस्था की जाएगी। जो व्यक्ति अपने वाहन से आना चाहेगा, उसे पंजीकरण में इसका उल्लेख करना होगा। कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से फिलहाल सड़कों पर नहीं निकले और न ही रवाना हो।
जरूरतमंद वकीलों को बार काउंसिल देगी 5 हजार रु.
बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से लॉकडाउन को देखते हुए जरूरतमंद वकीलों को 5 हजार रु. की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इच्छुक वकीलों को ईमेल के जरिये 3 मई तक secretary@barcouncilofrajasthan.org पर आवेदन करना होगा। आर्थिक सहायता के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत अावेदनकर्ता की मासिक आय 10 हजार रु. से कम होने, वकील या उसकी पत्नी या पति के पास अचल संपत्ति व चाैपहिया वाहन नहीं होने जैसी कई अन्य शर्तें भी शामिल हैं। बता दें कि बार काैंसिल राजस्थान के भुवनेश शर्मा सहित अन्य सीनियर सदस्य इस संबंध में लगातार बीसीअार चेयरमैन से मांग कर रहे थे।
राजस्थान: अजमेर में संक्रमितों में कोरोना लक्षण नहीं दिख रहे, राजसमंद और चित्तौड़ में भी कोरोना की एंट्री
जयपुर में 46 मरीजों को एक साथ डिस्चार्ज किया गया
जयपुर में रविवार को एक बार फिर 7 नए केस सामने आए। इससे पहले शनिवार को सुखद खबर आई। एसएमएस हॉस्पिटल में कोरोना को हराने वाले 46 मरीजों को एकसाथ डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 52 संक्रमित कोरोना को हरा चुके हैं। ये सभी मरीज अब स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। हालांकि फिलहाल ये सभी हाेम आइसोलेशन में रहेंगे। जयपुर में अब तक 132 मरीज रिकवर हो चुके हैं। रिकवर यानी ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जिनकी रिपोर्ट दो बार निगेटिव आ चुकी है; अब फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।
अजमेर में सबसे बड़ा खतरा: संक्रमितों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे
अजमेर में अबतक 123 केस सामने आ चुके हैं। यहां दरगाह बाजार, नला बाजार, मुस्लिम मोची मोहल्ला, लाखन कोटड़ी, नया बाजार, कड़क्का चौक सहित इससे सटे इलाके हॉट स्पॉट के रूप में सामने आ रहे हैं। यहां अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों में से किसी के अंदर भी कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। इसी कारण स्क्रीनिंग के दौरान चिकित्सकों को इनकी जानकारी नहीं लग सकी। अब विभाग भीलवाड़ा की तर्ज पर यहां पर भी हर एक व्यक्ति की सैंपलिंग लेकर जांच करवाने की योजना तैयार कर रहा है। सभी मेडिकल कॉलेजों में नई पीसीआर मशीन आने के बाद यह कार्य आसान हो जाएगा।
सीकर में तीन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 34 की रिपोर्ट निगेटिव
सीकर जिले में डूंडलोद निवासी मृतक समेत जिले के सभी 35 संदिग्धों के सैंपल निगेटिव आए हैं। हमीरपुरा के बुजुर्ग की मौत, नवलगढ़ की महिला की पुत्रवधु और शहर की ईदगाह रोड निवासी गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीकर में खतरा बढ़ गया था। शनिवार रात आई रिपोर्ट से राहत मिली है। लक्ष्मणगढ़ के हमीरपुरा गांव के कोरोना पॉजिटिव मृतक बलदेवाराम के दो बेटो समेत परिजनों और इलाज से जुड़े कंपाउडर की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार को ही आठ परिजनों और कंपाउडर का सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया था। नवलगढ़ की महिला के साथ एसके हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती रहे सभी मरीज जांच में निगेटिव मिले हैं। पार्किंग कर्मचारी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार शाम को ट्रोमा में जान गंवाने वाले डूंडलोद के बुजुर्ग भी जांच में निगेटिव मिले। जयपुर के रामगंज से आई महिला की पांच साल की बेटी भी निगेटिव मिली हैं। सांवली के आईसीयू स्टाफ की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। एक सैंपल को स्वास्थ्य विभाग रिपीट कराएगा।
राजसमंद और चित्तौड़ में कोरोना की एंट्री
उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के बाद अब राजसमंद और चित्तौड़ में भी एंट्री हो गई है। राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिले दो दिन के भीतर रेड जोन में शामिल हो गए हैं। प्रशासन ने हाल ही लॉकडाउन में दी ढील वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है। संभागीय आयुक्त विकास भाले ने संभाग के सभी कलेक्टरों को सख्ती के साथ संक्रमण की रोकथाम के निर्देश दिए हैं। सलूंबर के किशोर के बाद शनिवार को आरएनटी की लैब में नाथद्वारा (राजसमंद) तहसील में घोड़ाघाटी के पास करोली गांव के 30 वर्षीय युवक और चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में लखारा गली निवासी 43 वर्षीय पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 801 पहुंचा
- प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 801 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 388 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 115, कोटा में 152, भरतपुर में 109, अजमेर में 123, नागौर में 113, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। उधर, झालावाड़ में 30, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर और उदयपुर में 4-4, धौलपुर और करौली में 3-3, पाली, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 1-1 संक्रमित मिला।
- कोरोना से अब तक 36लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा 20 मौतें जयपुर में हुईं। कोटा में चार, जोधपुर में चार, भीलवाड़ा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा नागौर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर और टोंक और सीकर में एक-एक की मौत हुई। इनमें एक 13 साल की बच्ची है, बाकी सभी मरने वालों की उम्र 47 साल से ज्यादा थी।
- अब तक 244 लोग स्वस्थ हुए: बाड़मेर 21, भीलवाड़ा 24, बीकानेर 32, चुरू 9, डूंगरपुर 5, हनुमानगढ़ 2, जयपुर 54 (2 इटली के नागरिक), जैसलमेर 23, झुंझुनू 17, जोधपुर 41, पाली 2, प्रतापगढ़ 2, अलवर, करौली, सीकर और टोंक में एक-एक मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा, ईरान से जोधपुर और जैसलमेर लाए गए 8 लोगों को भी डिस्चार्ज किया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/rajasthan-jaipur-coronavirus-status-by-districts-wise-latest-today-news-updates-covid-19-cases-in-kota-jodhpur-banswara-bikaner-bhilwara-127247012.html
0 Comments