आज 24 नए केस; तब्लीगी जमातियों की संख्या 1 हजार पार, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील, मुरादाबाद में 35 पुलिसवाले क्वारैंटाइन

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहाहै। गुरुवार को 24 नए मामले सामने आए। जिनमेंलखनऊ के दो, कानपुर के 14 और आठ मामले आगरा के हैं।अब तक राज्य में 1473 संक्रमित हो गए हैं। जबकि, 1279 एक्टिव केस हैं। बुधवार देर रात तक 112 नए केस पॉजिटिव मिले थे। इनमें नेपाल मूल की एक महिला समेत 8 रोगी बहराइच के थे। वहीं, संक्रमित तब्लीगी जमातियों की संख्या एक हजार पार कर गई है। राहत की बात यह है कि11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। अब तक 173 मरीजों कोअस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

प्रदेश में 472 की रिपोर्ट आना बाकी
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक 327 मरीज आगरा से हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ में 182 मरीजहैं। यूपी में 42192 लोगों के सैम्पलजांच के लिए लैब में भेजे गए।इनमें40255 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 472 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि, प्रतापगढ़, पीलीभीत, हाथरस, प्रयागराज, महाराजगंज, बरेली, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, शाहजहांपुर, हरदोई और कौशांबी जिले को कोरोना मुक्त कर दिया गया है। प्रदेश में अब तक 21 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है।

कोरोना अपडेट्स...

  • मुरादाबाद:जिले में बीते 15 अप्रैल को कोरोना से मारे गए व्यक्तिके परिजनको क्वारैंटाइन कराने गई स्वास्थ्य टीम पर हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद 35 पुलिसकर्मियों को क्वारैंटाइन कर दिया गया गया है। सीएमओ डॉ.एमसी गर्ग ने बताया किपुलिसकर्मियों को अलग-अलग होटलों में क्वारैंटाइन किया गया है।
  • गौतमबुद्धनगर:दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा कोई भी वाहन को आवागमन की अनुमति नहीं दी जा रही है। 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में सशर्त छूट दिए जाने के बाद यहां तमाम लोग सड़कों पर निकल आएथे। बॉर्डर पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने का निर्देश दिया था।
  • बहराइच:जिले में गुरुवार को कोरोनावायरस के आठटेस्ट पॉजिटिव पाए गए। जिलाधिकारीने अफसरों के साथ इमरजेंसी मीटिंगकी। संक्रमितों में से छह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि,एक को शेल्टर होम और एक को घर पर आइसोलेट किया गया है। संक्रमितों में एक नेपाली महिला भी शामिल है।
  • आगरा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन औरशहरवासियों की चिंताएं बढ़गईहैं। बुधवार देर शाम कोराना के 19 नए मामले सामने आए। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 327 हो गई है। बताया जा रहा है किइनमें कई सब्जी वाले संक्रमित शामिल हैं। यहां सब्जी, दूध, दवा और एंबुलेंस कर्मी के कोराना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
  • वाराणसी: लॉकडाउन मेंजनसामान्य की जरूरतोंको ध्यान में रखते हुए शहर में विद्युत उपकरणों की खरीद औरमरम्मत कार्य के लिए विभिन्न क्षेत्रों कीकुल 65 दुकानों को चिह्नितकिया गया है। इन दुकानों से विद्युत उपकरणों कीहोम डिलीवरी कराई जा सकती है।घरों पर इलेक्ट्रीशियन बुलाकरविद्युत उपकरण केमरम्मत कार्य भी कराए जा सकते हैं।
वाराणसी में गुरुवार सुबह किराना स्टोर पर ग्राहकों की लाइन लग गई। यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।

तीन नई लैब खोलने के लिए 13 करोड़ रुपए रिलीज
योगी सरकार ने अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर में मॉलिक्यूलर लैब खोलने 13 करोड़ रुपए कोविड केयर फंड से रिलीज किया है। प्रत्येक लैब के निर्माण पर 4.50 करोड़ रुपए खर्च होगा। इससे पहले 12 लैब खोलने के लिए 54 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। पहले से 15 लैब में जांच हो रही हैं।

कोरोना पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण-

ये है आंकड़े:अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 327, लखनऊ में 182, गाजियाबाद में 48, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 103, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 91, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 94, वाराणसी में 19, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 82, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 22, बस्ती में 20, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 65, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 98 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 9, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 28, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 7 व बदायूंमें 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 2, बहराइच में 8व अलीगढ़ में 5 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

173 डिस्चार्ज किएगए:आगरा से 18, लखनऊ से 9, गाजियाबाद से 13, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 44, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 1, पीलीभीत से 2, मोरादाबाद से 1, वाराणसी से 6, शामली से 2, जौनपुर से 4, मेरठ से 17, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 2, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 3, फिरोजाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाथरस से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, सीतापुर से 6, प्रयागराज से 1 व रामपुर से 4 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

21 हो चुकी मौत: बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 5, मेरठ में 3, व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 6 मौतें हुईं।वहीं 90,248 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की है। प्रदेश में कुल 62,946 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,826 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ये तस्वीर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर की है। शासन के निर्देश पर बॉर्डर पर गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने इसे सील कर दिया गया है। बीते 20 अप्रैल को लॉकडाउन में रियायत के बाद यहां लंबा जाम लग गया था। अब सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही पास दिया जा रहा।


source /national/news/coronavirus-news-uttar-pradesh-live-updates-corona-cases-agra-noida-meerut-lucknow-varanasi-lockdown-latest-today-news-127226779.html

0 Comments