121 किसान 1100 एकड़ जमीन सरकार को सौंपेंगे
(संजय गुप्ता) . देश में किसानों की सहमति से जमीन लेकर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए पहली लैंडपूल स्कीम पीथमपुर में लागू हो रही है। योजना के पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चार गांवों अंबापुरा, सलमपुर, कालीबिल्लौद व रणमलबिल्लौद के 121 किसान 1100 एकड़ जमीन करार कर सरकार को सौंपेंगे।
बदले में किसानों को मुआवजा राशि का 20 फीसदी (95 करोड़ रुपए) खाते में दिए जाएंगे और शेष 80 फीसदी राशि विकसित प्लॉट के रूप में तीन साल में दी जाएगी। बड़ी राहत यह भी है कि यदि किसान को रुपए की जरूरत है तो वह करार के आधार पर ही जमीन किसी को बेचने का सौदा कर सकता है और राशि ले सकता है। जमीन करार खरीदने वाले की हो जाएगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /local/mp/indore/news/121-farmers-will-hand-over-1100-acres-of-land-to-the-government-128039030.html



0 Comments