यह सपना 15 साल के बच्चे का है, बच्चों सा अटूट भरोसा रखिए, सपना सच होगा
दैनिक भास्कर ग्रुप द्वारा ‘अपनी उम्मीदों का भारत’ थीम पर आयोजित अनूठी पेंटिंग प्रतियोगिता में देशभर से 7316 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। विजेता को दैनिक भास्कर के नव वर्ष के विशेष अंक के कवर पेज का हिस्सा बनने का मौका मिला है। 51 हजार रु. का पहला पुरस्कार जेनिल प्रकाशभाई डांगोदरा (सूरत)(पेंटिग, कवर इमेज में) , 31 हजार का दूसरा पुरस्कार स्नेहा साहनी (गोरखपुर) और 11 हजार का तृतीय पुरस्कार अद्रिजा सरकार (रांची) को मिला। ज्यूरी मेंबर्स के मुताबिक पेंटिग्स इतनी शानदार थीं कि विजेताओं का चुनाव करना मुश्किल था। ज्यूरी ने सांत्वना पुरस्कार में तय 10 प्रविष्टियों की बजाय 19 को चुना। सभी 19 को पुरस्कृत किया गया।
19 सांत्वना पुरस्कार, 1,000 रुपए सभी को दिए गए
आरती प्रविणगर गुसाई, कच्छ, गुजरात। अभिषेक शर्मा, भरतपुर, राजस्थान। आस्था सिंह, सतना, मप्र। डिम्पल राजपूत, इंदौर, मप्र। निष्ठा श्रीवास्तव, जबलपुर, मप्र। रोहन ठाकर, बांतवा, जूनागढ़, गुजरात। पूर्वा रात्रे, कोटा, छत्तीसगढ़। सुमित प्रजापत, मसूरिया, राजस्थान। सुप्रिया सरयाम, छिंदवाड़ा, मप्र। तन्मय सोनी, जोधपुर, राजस्थान। तन्वी पटेल, जबलपुर, मप्र। तान्या तिवारी, गाडरवारा, मप्र। विवेक चिराग शाह, अहमदाबाद, गुजरात। ममता के. राठोड, शदेलवाडा, गुजरात। श्रेयांक दुबे, सतना, मप्र। यक्षकुमार पंकजभाई चौहाण, भुज,गुजरात। नंदिनी कैलास वंजारी, जलगांव, महाराष्ट्र। श्रुति पियूषभाई भडियाद्रा, भावनगर, गुजरात। पार्थ किरनसिंह चौहान, सूरत, गुजरात।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/welcome-2021/news/this-dream-is-of-a-15-year-old-child-have-unwavering-faith-in-children-the-dream-will-come-true-128072108.html
0 Comments