महाराष्ट्र से साइकिल पर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुआ था, 350 किलोमीटर चलने के बाद मध्य प्रदेश में दम तोड़ा
महाराष्ट्र से साइकिल से चले एक प्रवासी मजदूर की मध्यप्रदेश के बड़वानी में शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक का नाम तबरक अंसारी है, वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। अंसारी महाराष्ट्र के भिवंडी से दो दिन पहले उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुआ था। पुलिस मान रही है किज्यादा थकान, गर्मी और शरीर में पानी की कमी होने की वजह से अंसारी की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह पता चलेगी
अंसारी के साथ 10 अन्य मजदूरभी रवाना हुए थे। उनमें से एक ने बताया कि लॉकडाउन में कामकाज छूटने की वजह से पैसे और खाने की व्यवस्था नहीं थी। साइकिल सेमहाराजगंज स्थित घरलौटने का फैसला लिया। 350 किमी दूरी तय करने के बाद अंसारी चक्कर खाकर सड़क पर गिर गया। मौत की वजह पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी।
बड़वानी में 11 दिन में प्रवासी मजदूर की मौत का तीसरा मामला
मध्यप्रदेश का बड़वानी जिला महाराष्ट्र की सीमा से लगता है। यहां 28 अप्रैल को 45 साल के मजदूर की चैकपोस्ट पार करते वक्त मौत हो गई थी। इससे पहले 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के मजदूर ने दम तोड़ दिया था। वह पैदल ही लौट रहा था।
सरकार प्रवासियों को भेजने के इंतजाम कर रही
केंद्र ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाए। प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। सरकार ने लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है लेकिन, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले इलाकों में कई छूट दी गई हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/national/news/a-migrant-worker-who-was-travelling-from-bhiwandi-to-up-on-a-cycle-collapsed-near-bijasan-in-barwani-127265271.html
0 Comments