जानवरों से निकले वायरस को मारने उन्हीं की मदद से बन रही दवा; ब्रिटेन में चिंपैजी से लिया वायरस, चीन में बंदरों पर ट्रायल सफल
करीब पांच महीने पहले चीन के वुहान स्थितजानवरों के मार्केट से निकला कोरोनावायरस करीब दो लाख लोगों कीजानले चुका है और 30 लाख अन्य संक्रमित हैं। तमाम विवादों के बीच माना जा चुका है यह वायरस चमगादड़ के जरियेआया है। जहां अमेरिका और ब्रिटेन में सीधे इंसानों पर ट्रायल शुरू हो गए हैं, वहींचीनीवैज्ञानिक पहले जानवरों चूहों और बंदरोंपर ट्रायल कर रहे हैं और फिर इंसानों पर।
चीन से खबर है कि यहां की कम्पनीसिनोवैक बायोटेक नेरीससबंदरों पर वैक्सीन का ट्रायल करके संक्रमण को रोकने में सफलता पाई है। वहीं, ब्रिटेन में दुनिया में सबसे तेज गति से वैक्सीन बनाने में जिस वायरस का इस्तेमाल हो रहा है वह भी इंसानों के पूर्वज कहे जाने वाले चिम्पैंजी से लिया गया है।
चीन में बंदरों पर वैक्सीन ट्रायल सफल
चीनी कंपनीने कहा कि उसने अपने वैक्सीन की दो अलग-अलग खुराकोंको आठ रीसस मकाऊ (लाल मुंह वाले भूरे बंदर)प्रजाति केबंदरों में इंजेक्ट किया और तीन सप्ताह बाद उन्हें वायरस के संपर्क में लाने पर पता चला कि उनके अंदर किसी तरह कासंक्रमण पैदा नहीं हुआ। सभी बंदर प्रभावीस्तर परSARS-CoV-2 यानी Covid-19 वायरस के संक्रमण से सुरक्षित थे। वायरस से संक्रमित करने के बादचार बंदरों को वैक्सीन की ज्यादा खुराक दी गई थी और 7 दिन के बाद के नतीजों में उनके फेफड़ों में वायरस का संक्रमण बहुत ही कम देखा गया।
बिना वैक्सीन वाले बंदरों को निमोनिया हुआ
चार अन्य बंदरों को कम खुराक दी गई थी, लेकिन उन्होंने कम वैक्सीन होने के बावजूद अपनी खुद की इम्यूनिटी से वायरस पर काबू पा लिया।इसके उलट, चार अन्य बंदरों को कोई खुराक नहीं दी गई और वायरस के संक्रमित किए जाने पर उनमेंगंभीर निमोनिया हो गया।साइनोवैक ने मानव परीक्षण शुरू करने के तीन दिन बाद 19 अप्रैल को ऑनलाइन सर्वर बायोरेक्सिव पर इस ट्रायल के नतीजेप्रकाशित किए हैं। इसके निष्कर्षों को दुनियाभर के वैज्ञानिकों द्वारा मूल्यांकन किया जाना बाकी है।सिनोवैक के प्रवक्ता यांग गुआंग ने कहा है कि वैक्सीन बनाने मेंरासायनिक रूप से निष्क्रिय नोवलकोरोनावायरस पैथोजन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जोअसली बीमारी के खिलाफ शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाएगा।
ऑक्सफोर्डमें चिम्पैंजी के वायरस से वैक्सीन ट्रायल
सिर्फ तीन महीने में सबसे तेज गति का दावा करकेब्रिटेन में कोरोनावायरस के वैक्सीन के लिए जिस वायरस का इस्तेमाल किया जा रहा है वह एक चिम्पैंज़ी के शरीर से लिया गया है। यह साधारण सर्दी-जुकाम करने वाला वायरस है।इसे ऐडिनोवायरस कहते हैं और कोरोन की वैक्सीन मेंइस वायरस का एक कमज़ोर पड़ चुका स्ट्रेन काम में लिया जा रहाहै।
वैक्सीन में इस वायरस में जेनेटिक इंजीनियरिंग से ऐसे बदलाव किए गए हैं जिससे कि ये इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा और उनकी इम्यूनिटी को बढ़ाकर कोरोनो से लड़ने में सक्षम बनाएगा। ऑक्सफोर्डकी इस टीम ने इससे पहले कोरोना से मिलती-जुलतीमर्स बीमारीके लिए टीका तैयार किया था। टीम को उसके क्लीनिकल ट्रायल में अच्छे नतीजे मिले थे इसलिए इस बार भी वही प्रक्रिया दोहराई जा रही है।
इंसानों पर ट्रायल शुरू, सितंबर में वैक्सीन का दावा
ऑक्सफोर्ड के इस एडिनोवायरस वालेवैक्सीन का सीधेइंसानों पर परीक्षण शुक्रवार को शुरू हुआऔर माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट एलिसा ग्रैनेटो को पहला टीका लगाया गया। वैक्सीन के इंसानी ट्रायल के लिए एलिसा को आठ सौ लोगों में से चुना गया था।इस वैक्सीन को बनाने में जुटींरिसर्च टीम की लीडर औरवैक्सीनोलॉजी की प्रो.सारा गिलबर्ट ने कहा, ‘‘मुझे व्यक्तिगत तौर पर इस टीके को लेकर पूरा भरोसा है। बेशक हमें इसका इंसानों पर परीक्षण करना है और डेटा जुटाना है। लेकिन, हमें यह दिखना है कि यह वैक्सीन लोगों को कोरोनावायरस से बचाती है, इसके बाद ही हम लोगों को ये टीका दे सकेंगे।’’
चीन, अमेरिका, फ्रांसऔर इजरायल में भी इंसानों पर ट्रायल जारी
चीन में कुल तीन वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल चल रहा है।पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मेडिकल टीम,चीन सरकार केसेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) औरसिनोवैक बायोटेक कम्पनी इंसानों पर लगातार ट्रायल कर रही हैं। अमेरिका मेंफार्मा कंपनी मॉडर्नानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के साथ मिलकर करीब 45 दिनों से वैक्सीन के लगातारट्रायल करके डेटा जमा कर रही है।इजराइल मेंइंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोलोजिकल रिसर्च के 50 से अधिक अनुभवी वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हैं।फ्रांस की सेनोफी पाश्चर कंपनी कोरोना वैक्सीन तैयार करने में दुनिया सबसे बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इसमें अमेरिका की एलि लिली, जॉनसन एंड जॉनसन और जापान की टाकेडा भी शामिल है।
भारत में भी एनिमल ट्रायल शुरू हुआ
भारत में भीकोरोनावायरस की वैक्सीन का जानवरों पर प्रयोग शुरू हो गया है। गुजरात की जायडस कैडिला कंपनी यह वैक्सीन बना रही है और नतीजे आने में4 से 6 महीने का वक्त लगेगा।। इसी कंपनी ने 2010 में देश में स्वाइन फ्लू की सबसे पहली वैक्सीन तैयार की थी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शर्विल पटेल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में पुष्टि की कि हम कोरोनाकी वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। वैक्सीन का ट्रायल समय लेने वाली प्रक्रिया होती है। हमें इसमें कामयाबी मिलने की उम्मीद है।
गारंटी नहीं कि वैक्सीन से सफलता मिल जाए
दुनिया के शीर्ष विशेषज्ञों में से एक औरCOVID-19 परविश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषदूतडॉडेविड नैबारो ने स्पष्ट कहा है कि- इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इसका वैक्सीन सफलतापूर्वक बना ही लिया जाएगा, और इससे बहुत जल्दी सबकुछ ठीक हो जाएगा।उन्होंने कहा कि, आगामी भविष्य में इसकाखतरा पूरी तरह से खत्म नहीं होने वाला है औरहमें इस वायरस के साथ ही जिंदा रहने के तरीके खोजने होंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/coronavirus/news/corona-vaccine-shows-good-results-in-monkey-trials-says-chinese-company-sinovac-biotech-127240850.html
0 Comments