संक्रमण से मौत की संख्या 5 हजार पार, पेंटागन ने 1 लाख बॉडी बैग के ऑर्डर दिए, न्यूयॉर्क में हॉस्पिटल क्षमता 3 गुना होगी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक एक हफ्ते में दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है। इटली और स्पेन दो देश ऐसे हैं जहां मृतकों की संख्या 10 हजार पार कर गई है। अमेरिका में भी स्थिति बदतर है। सबसे ज्यादा 2.15 लाख कोरोना संक्रमित यही हैं। मृतकों की संख्या 5 हजार पार हो गई है। इस बीच पेंटागन ने 1 लाख बॉडी बैग का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर ऐसे वक्त दिया है, जब अमेरिका में इस वायरस से निपटने वाली टीम के लीडर डॉ. फॉसी ने 2.5 लाख मौतों का अनुमान लगाया है। सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क सिटी है। सरकार 50 हजार बॉडी बैग पहले ही रिलीज कर चुकी है। यहां अब तक 1139 मौतेंहुई हैं। 47 हजार पॉजिटिव केस मिले हैं।

अमेरिका में 10 राज्य ऐसे, जहां 5 हजार से ज्यादा केस

स्टेट/क्षेत्र कुल केस मौत
न्यूयॉर्क 84,046 2,220
न्यू जर्सी 22,255 355
कैलिफोर्निया 9,907 216
मिशीगन 9,315 335
फ्लोरिडा 7,773 101
मैसाचुसेट्स 7,738 122
इलिनोइस 6,980 146
ल्यूसियाना 6,424 273
पेंसिलवेनिया 6,063 74
वॉशिंगटन 5,984 254

ब्रिटेन: 3 हजार पहुंची मृतक संख्या, 34 हजार पॉजिटिव

ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हजार पार हो गई है। यहां 33,718 पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन ने गाइडलाइन जारी की गई है कि जिनके बचने की उम्मीद कम है, उन्हें वेंटिलेटर पर न रखें। टेस्टिंग के निर्देश भी जारी किए हैं।

लंदन में सबसे ज्यादा 228 और मिडलैंड्स में अब तक 155 मौतें

स्टेट/क्षेत्र कुल केस मौत
लंदन 6521 228
मिडलैंड्स 3188 155
नार्थ वेस्ट 1847 101
साउथ ईस्ट 2101

91



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
न्यूयॉर्क में मरीज को अस्पताल लेकर जाते हुए स्वास्थ्यकर्मी। अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 2.15 लाख हो गई है।


source /national/news/death-toll-from-infection-crosses-5000-pentagon-orders-1-lakh-body-bags-hospital-capacity-in-new-york-to-be-3-times-127095151.html

0 Comments