राम का विरोध क्यों कर रहे हैं प्रदर्शनकारी किसान ? वायरल फोटो का सच 2 साल पुराना है
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। देखने में ये फोटो किसी रैली की लगती है। रैली में एक काले रंग का बैनर है, जिसपर लिखा है - न मोदी, न योगी, न जय श्रीराम, देश पर राज करेगा मजदूर किसान।
फोटो को हाल में चल रहे किसानों के प्रदर्शन का बताया जा रहा है। फोटो शेयर करते हुए यूजर पूछ रहे हैं- मोदी, योगी तो ठीक है किसानों को राम से क्या दिक्कत है?
मोदी, योगी तो ठीक है पर श्री राम जी का विरोधी मजदूर और किसान भारत का तो हो नहीं सकता 🤔 pic.twitter.com/uSz87nQE4G
— Prashant Panchal🇮🇳 (@prashntpanchal) December 3, 2020
और सच क्या है?
- वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2 साल पुरानी मीडिया रिपोर्ट में यही फोटो मिली।
Farmers reach Jantar Mantar to carry forward the second day of protests.
— BloombergQuint (@BloombergQuint) November 30, 2018
Catch all the updates from the #FarmersMarch here: https://t.co/GWQGcVJKOy pic.twitter.com/irheK2nI5X
- नवंबर 2018 में देश भर के किसानों ने दिल्ली में एमएसपी, डेब्ट रिलीफ से जुड़ी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन का सीपीआई(एम) के अलावा कांग्रेस और आप ने भी समर्थन किया था।
- साफ है कि फोटो का हाल में चल रहे किसानों के प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर फोटो को लेकर किया जा रहा दावा फेक है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/no-fake-news/news/farmers-protest-slogans-against-lord-ram-127974864.html
0 Comments