दिल्ली में आईएस का आतंकी आईईडी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार, पुलिस और आतंकी के बीच फायरिंग भी हुई
त्योहार पर आतंकी खतरा बना हुआ है। दिल्ली में आईएसआईएस का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास आईईडी विस्फोटक भी मिला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर शुक्रवार रात यह कार्रवाई की। पुलिस और आतंकी के बीच फायरिंग भी हुई थी। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने यह जानकारी दी है।
हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/is-terrorist-arrested-in-delhi-with-ied-explosive-firing-between-police-and-terrorist-also-127640409.html



0 Comments