कांग्रेस ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया, ये कमेटी मोदी सरकार के लाए ऑर्डिनेंस पर पार्टी का रुख तय करेगी
कांग्रेस ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मोदी सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेशों (ऑर्डिनेंस) पर पार्टी का रुख तय करेगी। इस समिति में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, अमर सिंह और गौरव गोगोई इस समिति के सदस्य होंगे। रमेश को समिति का संयोजक (कन्वीनर) बनाया गया है।
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, ‘‘पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 5 सदस्यीय एक समिति गठित की है। यह समिति सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेशों पर पार्टी का स्टेंड तय करेगी।’’
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/congress-constitutes-5-member-committee-news-updates-p-chidambaram-digvijaya-singh-jairam-ramesh-amar-singh-and-gaurav-gogoi-127657430.html
0 Comments