शिवराज सिंह ने किया ट्वीट, कहा- राहुल जी आप से सच्चाई की उम्मीद करना सूर्यग्रहण के समय पर सूरज को चांद के पीछे छिपने से रोकने जैसा कठिन है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी एक ऐसा अभियान चला रही है, जिसकी जड़ें सिर्फ असत्य से निकली हुई हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है 'मैं पिछले कई दिनों से देख रहा हूँ कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ एक सोचा-समझा सा अभियान चला रहे हैं। जिसकी जड़ें सिर्फ असत्य से निकली हुई हैं।'

उन्होंने कहा 'राहुल जी, राजनीति को थोड़े समय का अल्पविराम दीजिए। आज देश को हर एक नागरिक की जरूरत है। कुछ लोग कहते हैं कि आप से सच्चाई की उम्मीद करना सूर्यग्रहण के समय पर सूरज को चांद के पीछे छिपने से रोकने जैसा कठिन है। लेकिन मैं कोशिश तो कर ही सकता हूँ। श्री गांधी सरेंडर के विषय में बात ही न करें, तो अच्छा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


source /national/news/shivraj-singh-chauhan-slams-mr-gandhi-surrender-rahul-gandhi-says-congress-party-runs-campaign-against-pm-narendra-modi-127435384.html

0 Comments