क्या 15 दिसंबर को होने जा रही रेलवे की NTPC परीक्षा अब रद्द हो गई है? सरकार ने इस दावे को फेक बताया

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 15 दिसंबर को होने जा रही रेलवे की NTPC परीक्षा रद्द हो गई है। दावे के साथ खबर की एक कटिंग भी शेयर की जा रही है। जिसकी हेडिंग है - रेलवे में 15 दिसंबर से होने वाली परीक्षा रद्द, एजेंसी ने खड़े किए हाथ।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 5 सितंबर को 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख का ऐलान किया था।

और सच क्या है ?

  • अलग-अलग की वर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि रेलवे ने 15 दिसंबर से होने वाली परीक्षा रद्द की है।
  • परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ( RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी परीक्षा रद्द होने का कोई अपडेट नहीं है।
  • केंद्र सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने भी इस दावे को फेक बताते हुए स्पष्ट किया है कि परीक्षा रद्द नहीं हुई है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Fact Check: Railway NTPC exam scheduled for December 15 canceled? The government called this claim fake


source https://www.bhaskar.com/no-fake-news/news/fact-check-railway-ntpc-exam-scheduled-for-december-15-canceled-the-government-called-this-claim-fake-127770272.html

0 Comments