प्रधानमंत्री मोदी आज आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे, दावा- इससे एक करोड़ लोगों को फायदा होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान'की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। उत्तरप्रदेश सरकार का दावा है कि नौकरी और रोजगार पाने वालेलोग इस अभियान से जुड़ेंगे।

सरकार के मुताबिक, यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा।दूसरे राज्यों से घर लौटे 38 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार के साथ-साथ स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा और यह संख्या एक करोड़ से ज्यादा है।

तीन तरह के कार्यक्रमहोंगे

  • पहला- भारत सरकार का आत्मनिर्भर भारत रोजगार कार्यक्रम है। इसमें वे लोग शामिल हैं, जिन लोगों को इस कार्यक्रम के जरिए रोजगार दिया गया है।
  • दूसरा-एमएसएमई सेक्टर में जिन लोगों को नौकरी मिली है और सरकार ने जिन औद्योगिक संगठनों के साथ एमओयू किया है, ये लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • तीसरा-स्व: रोजगार। इसमें वे लोग होंगे, जिन्होंने अपने कारोबार के लिए बैंकों और सरकारी योजानाओं से कर्ज लिया है।

प्रधानमंत्री 6 जनपदों केलोगों से बात करेंगे

  • इस कार्यक्रम में 31 जिलों के लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के 6 जिलों के रोजगार पाने लोगों से बात करेंगे। इसमें लखनऊ, गोंडा, बहराइच, जालौन, गोरखपुर और सिद्धार्थ नगर जिला शामिल हैं।
  • यूपी के 31 जिलों में लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उन्नाव, जालौन, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर जिले शामिल हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Today, PM Modi to address online mega campaign to provide employment to one crore people in UP


source https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/news/today-pm-modi-to-address-online-mega-campaign-to-provide-employment-to-one-crore-people-in-up-127449055.html

0 Comments