एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या, 20 साल से नशा तस्करी के लिए बदनाम था यह कुनबा

पंजाब के सीमावर्ती इलाके तरनतारन में गुरुवार सुबहएक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या करने की घटना सामने आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तकहत्याओं की वजह के बारे में कुछ पता नहीं चला है।

बताया जा रहा है कि यह परिवार पिछले करीब 20 साल से इलाके में नशा तस्करी के लिए बदनाम था। एसएसपी ध्रुव दहिया समेत तमाम बड़े अफसर मौके पर हैं। मारे गए लोगों की पहचान जिले के गांव कैरों के रहने वाले 55 वर्षीय ब्रजलाल और उसके परिवारजनके रूप में हुई है। पत्नी रानी नशा तस्करी के मामले में अमृतसर में महिलाजेल में बंद थी। बीमार हो जाने से दो महीने पहले ही उसकी अचानक जेल में ही मौत हो गई थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रतीकात्मक फोटो।


source /national/news/several-members-of-a-same-family-gone-killed-in-kairon-village-of-tarn-taran-district-127445481.html

0 Comments